scriptMonsoon 2025: राजस्थान में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या होगी भारी बारिश? हो गई बड़ी भविष्यवाणी | How will monsoon be in Rajasthan in 2025, new prediction has been made | Patrika News
जोधपुर

Monsoon 2025: राजस्थान में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या होगी भारी बारिश? हो गई बड़ी भविष्यवाणी

Monsoon 2025 Prediction: टिटहरी के अंडों की संख्या मानसून की अवधि का संकेत देती है। यदि वह चार अंडे देती है तो चार महीने तक अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जाता है।

जोधपुरApr 18, 2025 / 08:04 am

Rakesh Mishra

Monsoon 2025 Latest Update
Monsoon 2025: यह मौसम टिटहरी के प्रजनन काल का मौसम है और इस समय उसकी गतिविधियां प्रकृति से जुड़े कई संकेत देती हैं। माना जाता है कि टिटहरी जितने अंडे देती है, वह आगामी मौसम की भविष्यवाणी का संकेत हो सकता है।

चार अंडे दिए

इस बीच राजस्थान के जोधपुर के पुंदलू गांव के मैदान में टिटहरी ने चार अंडे दिए हैं। अक्सर टिटहरी जमीन पर ही अंडे देती है। ये अंडे किसी ऊंचाई के स्थान पर किसानों को मिल जाए तो बरसात बहुत अच्छी होगी। किसी निचले हिस्से में टिटहरी के अंडे मिल जाएं तो किसानों का अनुमान होता है कि इस बार बरसात कम होगी।
tithari eggs

अच्छे मानसून की उम्मीद

यह परम्पराएं सालों से चली आ रही है। वहीं टिटहरी के अंडों की संख्या मानसून की अवधि का संकेत देती है। यदि वह चार अंडे देती है तो चार महीने तक अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जाता है। ऐसे में किसान इस बार अच्छा मानसून रहने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
यह वीडियो भी देखें

चौकन्ना पक्षी है टिटहरी

टिटहरी अप्रेल से जून के बीच अंडे देती है। यदि यह जल्द अंडे दे तो इसे समय पूर्व मानसून का संकेत माना जाता है। यदि अंडों के मुंह जमीन की ओर हैं, तो मूसलाधार बारिश होगी और यदि वे समतल जमीन पर हैं, तो औसत बारिश होगी। बता दें कि टिटहरी बेहद चौकन्ना पक्षी है, जो अपने पास आने वाले किसी भी जीव-जंतु, मनुष्य को देखकर तीखा शोर करते हैं। इनकी उम्र करीब 6-15 साल मानी गई है। इनकी आंखें व चोंच का हिस्सा लाल होता है।

Hindi News / Jodhpur / Monsoon 2025: राजस्थान में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या होगी भारी बारिश? हो गई बड़ी भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो