गजब : झारखण्ड के लोग गैस बुकिंग के लिए जोधपुर में कर रहे फोन, परेशान होकर थाने पहुंच गया युवक
Jodhpur News: गुजरात के व्यक्ति ने जोधपुर के व्यक्ति के मोबाइल नम्बर पर फॉरवर्ड कर रखी है अपनी सारी कॉल्स, वह नम्बर कभी झारखण्ड की एचपी गैस एजेंसी के बुकिंग कार्यालय का नम्बर था
गुजरात के एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर कॉल फॉरवर्ड के ऑप्शन में राजस्थान के जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी युधिष्ठिर गुप्ता का मोबाइल नंबर डाल दिया। अब उस व्यक्ति की सारी कॉल्स गुप्ता के मोबाइल पर आ रही है। गुजरात के व्यक्ति के पास उपलब्ध मोबाइल नम्बर कभी झारखण्ड की एचपी गैस एजेंसी का नम्बर था।
अब गुप्ता के पास बीते 36 घंटे से लगातार गैस बुकिंग करने काॅल है। एक दिन में सौ से अधिक कॉल्स से गुप्ता परेशान हो गए और आखिर उन्होंने पुलिस की शरण ली। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस अब गुजरात के व्यक्ति और सेलुलर कम्पनी से सम्पर्क करके कॉल फॉरवर्डिंग बंद करवाएगी।
परेशान हो पुलिस के पास पहुंचे
गुप्ता के पास 18 मार्च की सुबह 6 बजे से उनके मोबाइल पर गैस बुकिंग के नाम पर कॉल्स का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक चल रहा है। हर दो मिनट में अलग-अलग नंबरों से गैस बुकिंग के लिए कॉल आ रही रही है। उनको शाम तक फोन को साइलेंट करना पड़ा। बुधवार सुबह भी ऐसी ही स्थिति रही तो पुलिस का सहयोग लेना पड़ा।
यह वीडियो भी देखें
सेलुलर कम्पनी सहायता नहीं कर रही
गुप्ता ने पुलिस के पास जाने से पहले एयरटेल और जियो दोनों सेलुलर कम्पनियों के हेल्प लाइन पर सम्पर्क करके बताया कि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर या अनजाने में उनके मोबाइल पर कॉल फॉरवर्ड कर रखा है। कंपनियों ने उत्तर में कहा कि उनके पास कॉल फॉरवर्डिंग को रोकने का कोई अधिकार नहीं है।