हरियाणा की हिसार जेल में बंद एक युवक को जोधपुर जेल में लाने के लिए परिजन व नांदिया प्रभावती सरपंच प्रतिनिधि और पुलिस ने साठ-गांठ कर एक युवक को जंग लगी रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार कराया था। पूछताछ में युवक ने रिवॉल्वर हिसार जेल में बंद तस्कर से लाने की जानकारी दी थी, ताकि पुलिस तस्कर को गिरफ्तार कर खेड़ापा लाए और फिर उसे जोधपुर जेल में बंद करवा दे। साजिश की पुष्टि होने पर खेड़ापा थाना प्रभारी भंवरलाल सीरवी व कांस्टेबल राकेश बिश्नोई को शुक्रवार को निलम्बित कर दिया गया।
30 हजार व खर्चे में युवक को गिरफ्तार कराया
वृत्ताधिकारी भोपालगढ़ भूराराम खिलेरी का कहना है कि नांदिया प्रभावती गांव निवासी जोराराम बिश्नोई ढाई क्विंटल डोडा पोस्त तस्करी के आरोप में हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सदर फतेहाबाद थाने में गिरफ्तार किया गया था। वह हिसार जेल में बंद है। परिजन उसे जोधपुर जेल लाने की कोशिश में थे। इसके लिए अवैध हथियार के मामले में जोराराम का नाम जोड़ने की साजिश रची गई थी। सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र बिश्नोई ने खेड़ापा थाने में अपने रिश्तेदार राकेश बिश्नोई से बात की थी। थानाधिकारी से बात के बाद साजिश को अंतिम रूप दिया गया। 30 हजार रुपए व अन्य खर्चे के बदले नांदिया प्रभावती निवासी विष्णु को मोहरा बनाया गया।
होटल छोड़ा, पुलिस पहुंची और गिरफ्तार किया
रामनिवास ने 10 जुलाई को विष्णु को जंग लगी रिवॉल्वर दी थी। 12 जुलाई को विष्णु रिवॉल्वर लेकर सोयला में एक होटल पहुंचा था, जहां होटल मालिक को रिवॉल्वर खरीदने का आग्रह किया, ताकि वो पुलिस बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा दे। रिवॉल्वर देख होटल मालिक घबरा गया। उसने खेड़ापा थाने में सूचना दी। एएसआइ मनोहरसिंह व कांस्टेबल राकेश मौके पर पहुंचे, जहां विष्णु ने उन्हें खुद बताया कि उसके पास रिवॉल्वर है। थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी ने पूछताछ की तो विष्णु ने रिवॉल्वर हिसार जेल में बंद जोराराम से लाना बताया। विष्णु को गिरफ्तार कर रिवॉल्वर जब्त की। एफआइआर में जोराराम को भी आरोपी बनाया गया। इस बीच, एएसआइ मनोहरसिंह को संदेह हो गया था, लेकिन अवैध रिवॉल्वर मिलने से कार्रवाई की गई थी। विष्णु को 13 जुलाई को जेल भिजवा दिया गया था।
साजिश में लाखों रुपए लेन-देन का अंदेशा
इस बीच, किसी ने एसपी को साजिश की शिकायत की। एसपी थाने पहुंचे। सीओ भूराराम खिलेरी को जांच सौंपी गई। विष्णु को प्रोडक्शन वारंट पर दुबारा गिरफ्तार कर पूरी पूछताछ की गई तो साजिश की परतें उजागर हो गईं। रिवॉल्वर देने वाले रामनिवास बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया गया। पूरी साजिश में जोराराम के परिजन व पुलिस में लाखों रुपए का लेन-देन होने का अंदेशा है। हालांकि जांच में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। खेड़ापा थानाधिकारी व कांस्टेबल को निलम्बित किया गया है। नांदिया प्रभावती निवासी जोराराम हिसार जेल में बंद है। उसे जोधपुर जेल में लाने के लिए एक युवक को अवैध हथियार संग गिरफ्तार कराया गया था और हथियार जोराराम से लाने की जानकारी दी गई थी। सीओ भोपालगढ़ जांच कर रहे हैं।’
राममूर्ति जोशी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जोधपुर।