scriptRajasthan में यहां, तीन बच्चों की गला काटकर हत्या, माता-पिता ने हाथ की नस काटी | rajastha-jodhpur-phalodi-three-children-were-murdered-by-slitting-their-throats-parents-cut-the-vein | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan में यहां, तीन बच्चों की गला काटकर हत्या, माता-पिता ने हाथ की नस काटी

Jodhpur Crime News: हांलाकि इसकी जानकारी जैसे-तैसे परिवार के अन्य लोगों को मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और घायल पिता शिवलाल मेघवाल को जिला अस्पताल फलोदी पहुंचाया। घटना फलोदी के कोलू पाबूजी के एमडी स्कूल के पास हुई।

जोधपुरApr 15, 2025 / 10:56 am

JAYANT SHARMA

Phalodi News: जोधपुर जिले के नजदीक फलोदी से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार माता.पिता ने अपनी दो बेटियों सहित तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। इस भयावह कृत्य के बाद, व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हांलाकि इसकी जानकारी जैसे-तैसे परिवार के अन्य लोगों को मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और घायल पिता शिवलाल मेघवाल को जिला अस्पताल फलोदी पहुंचाया। घटना फलोदी के कोलू पाबूजी के एमडी स्कूल के पास हुई।
प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह को इस दुखद घटना का संभावित कारण बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना सहित उच्च पुलिस अधिकारी मौजूद हैं और मामले की गहन जांच कर रहे हैं। पुलिस इस जघन्य अपराध के पीछे के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह घटना पूरे फलोदी क्षेत्र में शोक और सदमे की लहर दौड़ा गई है। पुलिस अधिकारी और परिवार के लोग शवों की हालत देखकर स्तब्ध हैं। पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। परिवार के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। दम्पत्ति के बयान दर्ज करने की कोशिश की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan में यहां, तीन बच्चों की गला काटकर हत्या, माता-पिता ने हाथ की नस काटी

ट्रेंडिंग वीडियो