script12 बजे लागू होना था ब्लेकआउट अचानक साढ़े नौ बजे ही चली गई लाइट, फिर दूल्हा-दुल्हन ने ऐसे पेश की देशभक्ति की अनोखी मिसाल | rajasthan-jodhpur-blackout-wedding-in-mobile-lights-operation-sindoor-effect | Patrika News
जोधपुर

12 बजे लागू होना था ब्लेकआउट अचानक साढ़े नौ बजे ही चली गई लाइट, फिर दूल्हा-दुल्हन ने ऐसे पेश की देशभक्ति की अनोखी मिसाल

Jodhpur Blackout Wedding: इसी दौरान शहर में एक विवाह समारोह चल रहा था, जहां शादी की रस्में अपने अंतिम चरण में थीं।

जोधपुरMay 09, 2025 / 11:08 am

JAYANT SHARMA

jodhpur wedding

Jodhpur News: राजस्थान में भारत.पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच जहां एक ओर सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं, वहीं दूसरी ओर जोधपुर में एक अनोखी और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले में गुरुवार रात अचानक ब्लैकआउट लागू कर दिया गया, जिससे एक शादी समारोह पूरी तरह अंधेरे में डूब गया। इसके बावजूद, दूल्हा.दुल्हन ने बिना रोशनी के सात फेरे लिए और शादी पूरी की। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान की बहू, सेना की शेरनी: प्रेरणा सिंह की कहानी जिसने परंपरा और पराक्रम को जोड़ा

जानकारी के अनुसार, पहले ब्लैकआउट रात 12.15 बजे से लागू होना था, लेकिन जिला कलेक्टर द्वारा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद ब्लैकआउट को अचानक रात 9.30 बजे से ही लागू कर दिया गया। इसी दौरान शहर में एक विवाह समारोह चल रहा था, जहां शादी की रस्में अपने अंतिम चरण में थीं।
यह भी पढ़ें: बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बीकानेर से आ रही बड़ी खबरें, बंकर बना रहे, गावों में अलर्ट … ताजा जानकारी

लाइटें बंद होते ही शादी समारोह में मौजूद लोग थोड़े समय के लिए असहज जरूर हुए, लेकिन माहौल जल्द ही भावनात्मक और देशभक्ति से भर गया। दूल्हा और दुल्हन बिना किसी रोशनी के अंधेरे में साथ फेरे लेते रहे। परिजन और मेहमानों ने मोबाइल फोन की बेहद ही हल्की रोशनी में फेरे कराए।

Hindi News / Jodhpur / 12 बजे लागू होना था ब्लेकआउट अचानक साढ़े नौ बजे ही चली गई लाइट, फिर दूल्हा-दुल्हन ने ऐसे पेश की देशभक्ति की अनोखी मिसाल

ट्रेंडिंग वीडियो