scriptRajasthan Rain: 1 दिन की भारी वर्षा के बाद गांवों में तबाही के मंजर, बोल नदी के प्रभाव में 5 KM तक हुआ नुकसान | Rajasthan Rain: After 1 day of heavy rain, there was devastation in the villages, damage up to 5 KM due to the effect of Bol river | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Rain: 1 दिन की भारी वर्षा के बाद गांवों में तबाही के मंजर, बोल नदी के प्रभाव में 5 KM तक हुआ नुकसान

बालेसर-शेरगढ़ क्षेत्र में भारी वर्षा से क्षेत्र के जाटी भांडू गांव में पुराना बांध टूटने से 150 से ज्यादा मवेशी भी बाढ़ में बह गए और 40 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

जोधपुरJul 22, 2025 / 06:24 pm

Santosh Trivedi

balesar heavy rain

Photo- Patrika

बालेसर. बालेसर-शेरगढ़ क्षेत्र में शनिवार को लगातार मूसलाधार भारी वर्षा होने के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आने लगा है। भारी वर्षा से क्षेत्र के जाटी भांडू गांव में पुराना बांध टूटने से 150 से ज्यादा मवेशी भी बाढ़ में बह गए और 40 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं खिरजा तिबना, टीबड़ी, अमृत नगर, जलंधर नगर, खिरजा फतेह सिंह, कुई जोधा, कुई इंदा सहित आसपास गांव के हालात भी खराब हो गए हैं।

संबंधित खबरें

5 किलोमीटर की परिधि में पानी फैला

rajasthan rain
क्षेत्र में लंबे समय बाद बोल नदी उफान पर बहने एवं अपने प्रभाव में खिरजा तिबना, टीबड़ी, तेना सहित तीन गांव की सीमा में करीब 5 किलोमीटर के दायरे में फसलों को नुकसान पहुंचा है। खेतों में अभी भी कहीं एक फीट तो कहीं दो फीट तक पानी भरा हुआ है। कई लोगों की ढाणियों भी पानी की चपेट में आई हुई है। खेतों में बाजरा, ग्वार, मोठ, तिल, मुगफो सहित खरीफ की फसले चौपट हो गई है। वर्षा से अच्छे जमाने की उम्मीद लेकर बैठे किसानों के सपनों पर पानी फिर गया है।

यह हुआ नुकसान

खिरजा तिबना गांव के सरपंच विजय सिंह बताया कि बोल नदी के तेज बहाव से डूंगर राम दर्जी, हुकम सिंह, सांगा राम नाई, प्रेमपुरी, शेर भारती सहित कई ग्रामीणों के घर जल मग्न हो गए, कच्चे और पक्के पड़वे, पशु बाड़े, चारा बाड़े क्षतिग्रस्त हो गए हैं, 30 से अधिक मवेशी खत्म हो गए। फसलें तो पूरी तरह से चौपट हो गई है। वहीं खिरजा तिबना से भोजा गांव की सड़क , टीबड़ी से तेना सड़क , टीबड़ी से तिबना सड़क जगह-जगह से टूट गई है, सिंहादा से खिरजा तिबना एवं टीबड़ी से तेना रपट भी टूट गई है।

कुई गांव में फसलें खराब

गांव के सरपंच सोहन सिंह ने बताया कि गांव में भारी वर्षा से पुराने कुएं एवं पुराने मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खेतों में खरीफ की फसले करीब करीब नदी के उफान में चौपट हो गई है।।विद्युत स्टेशन की दीवार भी टूट गई है।
rajasthan rain

अमृत नगर में जायजा लिया

अमर सिंह इंदा, कुंदन सिंह इंदा, हिम्मत सिंह इंदा, मदन सिंह इंदा, रूप सिंह इंदा ने बताया कि अमृत नगर एवं जलंधर नगर का उपखंड अधिकारी भवानी सिंह चारण और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी के साथ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।

इनका कहना

अमृत नगर एवं जलंधर नगर में मैंने खुद पैदल घूम कर नुकसान का जायजा लिया है तथा अधिकारियों को सर्वे रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। सरकार के निर्देशानुसार सभी गांव में वर्षा से हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है।
भवानी सिंह चारण उपखंड अधिकारी बालेसर

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Rain: 1 दिन की भारी वर्षा के बाद गांवों में तबाही के मंजर, बोल नदी के प्रभाव में 5 KM तक हुआ नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो