केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह और लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में सात फेरे लिए। सभी मेहमान शुक्रवार को वापस लौट गए। सात फेरों के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बेटे-बहू को आठवें वचन के रूप में प्रकृति की सेवा का वचन दिलाया।
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने जोधपुर से लौटते वक्त कहा कि यहां से बेटी लेकर जा रहा हूं। मैं जोधपुर की पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं। हमारे सौभाग्य सूर्य का उदय हुआ है और यही मेरे बेटे कार्तिकेय का बेटी अमानत के साथ पणिग्रहण संस्कार हुआ। हम बहू नहीं मानते हम तो बेटी ले जा रहे हैं।
शिवराज सिंह ने कहा कि मैं जोधपुर के सभी साथियों, कार्यकर्ता-भाइयों-बहनों ने जो समय और प्रेम दिया वह अद्भुत है। मैं इसे कभी नहीं भुला सकता। उनकी पत्नी साधना सिंह ने कहा कि एक लड़की अपनी मां का घर छोड़कर आती है। दूसरी मां को अपनी मां की तरह मानती हैं। मेरे लिए मेरी दोनों बहू बेटी की तरह हैं।
प्रदेश के इन नेताओं की शिरकत
मंत्री के बेटे की शादी में गुरुवार को प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, दिया कुमारी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा ने भी शादी में शिरकत की।