Jodhpur News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने हाल ही में नए जिले समाप्त कर दिए, जबकि गत सरकार ने गुड गवर्नेंस के लिए इनका गठन किया था। जिला खत्म होने से नुकसान किसको होगा.. कांग्रेस को या जनता को।
गहलोत रविवार दोपहर को जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ईआरसीपी समझौता गुप्त रखा गया है। दो राज्यों के बीच कोई एग्रीमेंट किया है। इसके बारे में बताया नहीं गया।
गहलोत ने साधा निशाना
सरकार हमारी तमाम स्कीमों को बंद कर रही है। गहलोत ने कहा कि फिनटेक यूनिवर्सिटी के भवन का निर्माण हो चुका है, लेकिन उसके आगे कुछ नहीं किया जा रहा है। जयपुर में महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस बनाया था, लेकिन उसे खत्म कर दिया।
हालांकि, उस पर महात्मा गांधी का बोर्ड जरूर लगा है, जिसे देखकर खुशी होती है कि उन्होंने नाम नहीं बदला। एक काम तो ठीक किया। राजस्थान में एसआई, शिक्षक भर्ती को लेकर कहा कि यदि कोई गलत है तो उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
15 प्रतिशत भी इन्वेस्ट आए तो बढ़िया
गहलोत ने राइजिंग राजस्थान को लेकर कहा कि सरकार 30 लाख करोड़ की बातें कर रही है। मेरा अनुभव कहता है कि मैक्सिमम 15 प्रतिशत इन्वेस्ट आ जाए तो बड़ी बात होगी।
टूरिज्म मंत्री रखे प्रदेश का ध्यान
गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह हमारे घर के मंत्री हैं। उन्हें जोधपुर का ख्याल रखना चाहिए। टूरिज्म के मंत्री है तो इस पर उन्हें राजस्थान में टूरिज्म इंडस्ट्री पर कुछ करना चाहिए।
यह वीडियो भी देखें
एमजीएच पहुंचे गहलोत
गहलोत बड़े भाई कंवरसेन गहलोत की पत्नी आशादेवी की कुशलक्षेम पूछने के लिए महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे। उसके बाद वे भगवान सिंह, जसवंत कच्छवाह के घर गए। गहलोत सोमवार सुबह पौने आठ से साढ़े आठ बजे तक सर्किट हाउस में ही जनता से मुलाकात करेंगे।