scriptकिशोरी से बस में बलात्कार, जयपुर में नाबालिग युगल को पकड़ा | Teen raped in bus, minor couple caught in Jaipur | Patrika News
जोधपुर

किशोरी से बस में बलात्कार, जयपुर में नाबालिग युगल को पकड़ा

– पुलिस पुणे और चित्तौड़गढ़ में दो और किशोरियों को ढूंढकर लाई

जोधपुरMar 07, 2025 / 11:51 pm

Vikas Choudhary

rape & blackmailing

नाबालिग से बलात्कार

जोधपुर.

पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में एक किशोर अपने ही मोहल्ले में रहने वाली नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और बीकानेर जाने के दौरान निजी स्लीपर बस में बलात्कार किया। जयपुर से युगल को दस्तयाब कर पुलिस जोधपुर लेकर आई तो किशोरी ने बलात्कार का आरोप लगाया।
थानाधिकारी ने बताया कि 15 साल की एक किशोरी गत पांच मार्च की सुबह चार बजे बिना बताए घर से निकल गई थी। घरवाले जागे तो किशोरी के नजर न आने पर तलाश शुरू की गई, लेकिन वह नहीं मिली। इस पर परिजन ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने मोहल्ले में ही रहने वाले एक किशोर पर भगा ले जाने का अंदेशा जताया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से तलाश शुरू की तो पता लगा कि दोनों नाबालिग के अल-सुबह बीकानेर जाने वाली निजी स्लीपर बस में सवार होने का पता लगा। पुलिस बीकानेर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों निकल गए थे। पुलिस भी तलाश करते हुए जयपुर पहुंची, जहां तलाश के बाद किशोरी को दस्तयाब कर लिया गया। किशोर को भी पकड़ा गया। दोनों को जोधपुर लाया गया, जहां बयानों में पीड़िता ने किशोर पर बलात्कार का आरोप लगाया। उसका कहना था कि स्लीपर बस में दोनों में संबंध बने थे। नाबालिग होने से पुलिस ने बलात्कार व पोक्सो की धारा जोड़ी है। दोनों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जाएगा। साथ ही पीडि़ता के कोर्ट में बयान दर्ज करवाए जाएंगे।

दो और नाबालिग लड़कियां दस्तयाब

पुलिस का कहना है कि गत तीन दिन में थाना क्षेत्र से तीन नाबालिग लड़कियां बिना बताए घर से निकल गईं थी। एक युगल को जयपुर से दस्तयाब किया गया। वहीं, एक किशोरी युवक के साथ पुणे में मिली। एक अन्य किशोरी को चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ मंदिर के पास मिली। युवक को भी पकड़कर जोधपुर लाया गया।

Hindi News / Jodhpur / किशोरी से बस में बलात्कार, जयपुर में नाबालिग युगल को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो