थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि मसूरिया श्रमिकपुरा सेक्टर-ए निवासी युवती ने अपने पुराने दोस्त लक्ष को शुक्रवार रात फोन कर जोधपुर बुलाया। लक्ष शनिवार को जोधपुर आ गया, जहां रसाला रोड ओवरब्रिज के नीचे मंदिर के पास पहुंचा। युवती भी वहां आ गई। कुछ ही देर में युवती ने अपने चार दूसरे दोस्तों को वहां बुला लिया। चारों युवक लक्ष से मारपीट करने लगे। लक्ष ने भी अपने दो दोस्त बुला लिए। इससे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। वे आपस में झगड़ने लगे। भीड़ होने पर सभी युवक व युवती चार वाहन लेकर वहां से रवाना हो गए।
तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाते हुए सभी युवक व युवती जेएनवीयू ओल्ड कैम्पस में पहुंच गए, जहां खेल मैदान के पास फिर से आमने सामने हो गए। वे वाहन दौड़ाकर दहशत फैलाने का प्रयास करने लगे। दोनों पक्ष एक-दूसरे से मारपीट पर उतारू हो गए। उधर, तेज रफ्तार में वाहनों के विवि परिसर में प्रवेश करने से झगड़े की आशंका होने लगी। विवि की चौकी से सूचना पर चेतन व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डण्डे फटकारे और मामला शांत कराया। साथ ही मारपीट व झगड़ा कर रहे युवकों व युवती को पकड़कर थाने लाए।
शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार
पुलिस ने डीडवाना में मारवाड़ बालिया निवासी अंकित कोहली, सोयला निवासी विकास जाट, माता का थान में जगदम्बा कॉलोनी निवासी राकेश बिश्नोई, महामंदिर द्वितीय पोल निवासी रामचन्द्र जाट, गोटन में टालनपुर रोड निवासी लक्ष जाट, नागौरी गेट में सिंधी भुट्टों का मोहल्ला निवासी रिजवान और मसूरिया श्रमिकपुरा निवासी युवती को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। दो बिना नम्बर सहित चार वाहन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
विवि में सुरक्षा व्यवस्था नहीं
जेएनवीयू के ओल्ड कैम्पस में पुलिस चौकी मौजूद है, जहां एक पुलिसकर्मी मौजूद है। वाहनों को तेज रफ्तार में आता देख पुलिस ने चेतक बुला ली। जिसके चलते समय पर सभी को पकड़ लिया गया। उधर, विवि स्तर पर सुरक्षा का अभाव है। विवि ने निजी सुरक्षा गार्ड लगाए हैं, लेकिन विवाद के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। जिसके चलते बाहर का कोई भी व्यक्ति विवि में प्रवेश कर जाता है।