थानाधिकारी भंवरसिंह जाखड़ ने बताया कि मदेरणा कॉलोनी निवासी ममता 30 पत्नी वासुदेव गौड़ की संदिग्ध हालात में मृत्यु हुई है। उसने सोमवार रात ससुराल में कमरा बंद कर फंदा लगा लिया। दरवाजा खोलकर ससुराल वाले कमरे में घुसे, जहां ममता फंदे पर लटकी नजर आई। पीहर वाले भी मौके पर पहुंचे। फंदा काटकर ममता को नीचे उतारा गया, लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच के बाद शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया।
नांदड़ी निवासी मृतका के भाई हनुमानराम ने ममता के पति वासुदेव, सास, ससुर, जेठ व जेठानी के खिलाफ दहेज के लिए तंग व प्रताडि़त और दहेज हत्या करने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने शाम को बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।