scriptCG Dry Day: होली के दिन शराब दुकानों पर रहेगा ताला, आदेश जारी.. | CG Dry Day: Liquor shops closed on Holi | Patrika News
कांकेर

CG Dry Day: होली के दिन शराब दुकानों पर रहेगा ताला, आदेश जारी..

Holi 2025: कांकेर जिले में कलेक्टर नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने होली पर 14 मार्च को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है।

कांकेरMar 13, 2025 / 05:02 pm

Shradha Jaiswal

CG Dry Day: होली के दिन शराब दुकानों पर रहेगा ताला, आदेश जारी..
CG Dry Day: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कलेक्टर नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने होली पर 14 मार्च को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन जिले में समस्त देशी और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, एफएल 4 (क) व्यवसायिक क्लब, एफएल-7 और सैनिक कैंटीन को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Dry Day: 26 अगस्त को बंद रहेगी मांस-मटन की दुकानें, आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई…

CG Dry Day: होली है… मदिरा दुकानों पर ताला

CG Dry Day: होली के दिन शराब दुकानों पर रहेगा ताला, आदेश जारी..
कलेक्टर ने जिले में अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण, परिवहन और विक्रय पर भी पूरी तरह से नियंत्रण रखने का आदेश दिया है। इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, ताकि शुष्क दिवस के दौरान कानून का उल्लंघन न हो। होली के दौरान मदिरा की अवैध बिक्री रोकने प्रशासन को अलर्ट किया गया है।

Hindi News / Kanker / CG Dry Day: होली के दिन शराब दुकानों पर रहेगा ताला, आदेश जारी..

ट्रेंडिंग वीडियो