scriptघर के आंगन में नवविवाहिता की जली मिली लाश, फैली सनसनी | Patrika News
कांकेर

घर के आंगन में नवविवाहिता की जली मिली लाश, फैली सनसनी

उसका शव घर के आंगन में मिला।

कांकेरFeb 21, 2018 / 04:08 pm

चंदू निर्मलकर

CG news
1/2

सोमवार को उसका शव घर के आंगन में मिला। इसकी जानकारी उसके मायके वालों को परिजनों ने दी। मायके पक्ष के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मृतिका के पिता महादेव पिता शिव प्रसाद मित्र ने पुलिस के पास आरोप लगाकर कहा कि उसका पति व सास ने उसे जलाकर मार दिया है।

CG News
2/2

इधर पुलिस ने सूचना पर शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है। पंखाजूर थाना प्रभारी दीनबंधु उइके ने बताया कि सूचना पर मर्ग कायम किया गया है। पीएम रिपोर्ट आने व परिजनों के कथन पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Photo Gallery / Kanker / घर के आंगन में नवविवाहिता की जली मिली लाश, फैली सनसनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.