इस
हादसे में चाचा और भतीजी की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार मृतक की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं दूसरी घटना में अज्ञात बाइक सवार ने डॉक्टर और उसकी पत्नी को टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए।
हादसे में चाचा-भतीजी की मौत
मंगलवार शाम साढ़े पांच बाइक में सवार होकर चाचा भतीजी और बेटी संबलपुर से घर कलंकपुरी जा रहे थे। तीनों मिस्त्री काम करने रोज की तरह संबलपुर में मंगलवार को भी आए थे और शाम 5 बजे कार्य बंद कर वापस अपने घर लौट रहे थे। उसी समय दमकसा रोड़ में संबलपुर के पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 04 केएन 7269 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को सामने से ठोकर मार दी। मोटरसाइकिल में सवार सदा राम नेवरा 50 वर्ष व भतीजी भुनेश्वरी नेवरा 25 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जबकि यामिनी नेवरा 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिसे उपचार के लिए भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। यामिनी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
विधायक सावित्री मंडावी पहुंची अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सावित्री मंडावी भानुप्रतापपुर के सरकारी अस्पताल पहुंची। घायल के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। वहीं अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर अखिलेश ध्रुव से चर्चा की। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था सुधारने को निर्देश दिए उन्होंने विगत दिनों पूर्व बांसला के एक परिवार ने उनके नवजात शिशु की टीका लगने से मौत होने का आरोप लगाया था। इस मामले में उन्होंने जानकारी लिया और इस तरह के लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा अस्पताल को रेफर सेंटर कहा जाता है इसकी व्यवस्था सुधारा जाए।
एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस
घटनास्थल पर मौजूद सूक्ष्मदर्शियों ने बताया कि घटना 5 की है इसके बाद लगातार 108 एंबुलेंस को फोन लगाया किंतु शाम 6 बजे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने पेट्रोलिंग वाहन में सभी को अस्पताल लाया।