scriptCG News: आंधी तूफान से खंबाें पर गिरा पेड़, बिजली गुल से देर रात तक लोग परेशान.. | Trees fell poles storm, troubled late night power | Patrika News
कांकेर

CG News: आंधी तूफान से खंबाें पर गिरा पेड़, बिजली गुल से देर रात तक लोग परेशान..

CG News: कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में रविवार दोपहर 3 बजे जबरदस्त आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। रात 12.30 तक शहर की बिजली व्यवस्था के लिए लोग परेशान रहे।

कांकेरApr 15, 2025 / 01:58 pm

Shradha Jaiswal

आंधी तूफान से खंबाें पर गिरा पेड़, बिजली गुल से देर रात तक परेशान हुए लोग..
CG News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में रविवार दोपहर 3 बजे जबरदस्त आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। बारिश से पखान्जुर और आसपास के क्षेत्र के घरों के छत उड़ गए, कई पेड़ धरासाई हो गए और बिजली व्यवस्था बदहाल हो गया। रात 12.30 तक शहर की बिजली व्यवस्था के लिए लोग परेशान रहे।
पीने के पानी के लिए लोग तरसते रहे, कंट्रोल रूम का कर्मचारी कई दफा फोन उठाया, कई दफा नहीं उठाया। आशीर्वाद लाज बीएसएफ कैंप के पास और मदर चाइल्ड हॉस्पिटल के पास पेड़ गिरने से लाइन पूरी तरह से तहस नहस हो गई।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी

CG News: गर्मी से परेशान दिखे लोग

मौके पर कार्यपालन अभियंता आरके चौहान कर्मचारियों के साथ काम करते नजर आए। परंतु सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता न ही कंट्रोल रूम पहुँचे, न ही फील्ड में देखे गए। इलाके में कई घरों में बिजली न होने के चलते पानी की समस्या से जूझना पड़ा, गर्मी में रात गुजारनी पड़ी, रविवार दोपहर को आई तेज आंधी व तूफान के कारण पखांजूर क्षेत्र में कई जगह पेड़ व खंभे उखड़कर सड़कों पर गिर पड़े।
आंधी के कारण गिरे पेड़ व खंभों के कारण यातायात कई स्थानों पर प्रभावित हुआ। वहीं खंभे गिरने से क्षेत्र में बिजली गुल रही जिससे गांव व कई इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई। आंधी के कारण बिजली के कई खंभे टूटे पड़े दिखाई दिये। बारिश का मौसम अभी शुरु नहीं हुआ है कि पूरे इलाकों की विद्युत व्यवस्था धराशायी हो गई है। विभाग द्वारा पिछले दो महीनों से चलाया जा रहा मेंटेनेंस का कार्य भी बेअसर ही रहा।

पीने के पानी के लिए तरसना पड़ा

आंधी तूफान होने के बाद लोग जब अपने घरों से बाहर निकले तो देखा पेड़ बिजली के खंभे के ऊपर गिरे हुए है। सड़क के ऊपर बिजली का खंभा गिरा हुआ है। तार बिखरा हुआ है, हैरानी की बात तो यह है कि यह घटना केवल विद्युत विभाग के कार्यालय से 1 किमी की दूरी पर हुई।
परंतु विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ यंत्री ना तो मौके का जायजा लिया और ना ही घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर कर्मचारियों के साथ कार्यपालन अभियंता मौजूद रहे। सहायक अभियंता सुनील कुमार कंवर एवं कनिष्ठ यंत्रि जितेंद्र देहारी बिना छुट्टी लिए ही अनुपस्थित रहे।
इस संबंध पर कार्यपालन अभियंता आर.के चौहान ने बताया नगर पंचायत द्वारा पेड़ों की कटाई की जा रही है। हमारी पूरी टीम विद्युत व्यवस्था बहाल करने में लगी है। कर्मचारियों के साथ मैं भी शामिल हूं। शाम तक सारे पोल खड़े कर सभी घरों की बिजली चालू कर दी जायेगी।

Hindi News / Kanker / CG News: आंधी तूफान से खंबाें पर गिरा पेड़, बिजली गुल से देर रात तक लोग परेशान..

ट्रेंडिंग वीडियो