बाथरूम में कपड़ा टांगने वाले हैंगर से लटका मिला शव
उत्तर प्रदेश के कन्नौज स्थित पुलिस लाइन में उस समय हड़कंप मच गया। जब एटा जिले की रहने वाली 23 वर्षीय रानू जादौन पुत्री श्यामवीर सिंह का शव बाथरूम में मिला। बताया जाता है रानू का शव बाथरूम की दीवार पर कपड़ा टांगने के लिए लगाए गए हैंगर से लटका मिला। जिसके गले में दुपट्टे का फंदा बना था। कमरे में साथ रहने वाली महिला ट्रेनिंग साथी ने पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
कन्नौज पुलिस की तरफ से नहीं आया जवाब
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रानू को फांसी के फंदे से उतारा और जिला अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बाथरूम में लगे कपड़ा टांगने के हैंगर से लटक कर ट्रेनी सिपाही के आत्महत्या करने की बात जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। आत्महत्या करने के कारण के विषय में जानकारी नहीं हो पाई है। फिलहाल कन्नौज पुलिस की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।