उत्तर प्रदेश के संभल के क्षेत्र अधिकारी अनुज चौधरी ने होली के रंगों को लेकर बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि जुम्मा तो साल में 52 बार आता है। जबकि होली केवल एक बार आती है। जिनको होली खेलने से परहेज है वह घर से ना निकले। उन्होंने कहा था कि “बुरा ना मानो होली है” कहकर लोग एक दूसरे पर रंग डालते हैं। क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी के बयान पर सपा के प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बड़ी प्रक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर अनुज चौधरी को जेल भेज दिया जाएगा।
सीओ अनुज चौधरी पिछड़ी जाति से
एक पोस्ट पर भाजपा के पूर्व सांसद पाठक ने कहा कि वह अनुज चौधरी के बयान से सहमत हैं। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव से सवाल किया। बोले- अनुज चौधरी जाट जाति से आते हैं। जो पिछड़े वर्ग में है। अखिलेश यादव और चाचा रामगोपाल यादव ने इन्हें और इनकी जाति को अपने तथाकथित ‘पीडीए’ से बाहर कर दिया है? उन्होंने आगे लिखा कि समाजवादी पार्टी अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान का तो समर्थन कर रही है।