scriptप्रधानमंत्री के दौरे के पहले मुख्यमंत्री पहुंचे कानपुर, तापीय विद्युत परियोजना का किया निरीक्षण | CM reached Kanpur before PM visit, inspected thermal power project | Patrika News
कानपुर

प्रधानमंत्री के दौरे के पहले मुख्यमंत्री पहुंचे कानपुर, तापीय विद्युत परियोजना का किया निरीक्षण

CM reached Kanpur before PM visit, inspected thermal power project प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर पहुंचे। जहां उन्होंने यात्रा को लेकर हो रही तैयारी की जमीनी हकीकत को परखा। इस दौरान नया गंज से रावतपुर के बीच मेट्रो से यात्रा की। ‌

कानपुरApr 20, 2025 / 06:38 pm

Narendra Awasthi

तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
CM reached Kanpur before PM visit, inspected thermal power project प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं। चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल के बीच के मेट्रो का लोकार्पण करेंगे। एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर पहुंचे। जहां उन्होंने लोकार्पण होने वाली योजनाओं की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रशासन को भीषण गर्मी को देखते हुए तैयारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मेट्रो से भी यात्रा की। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सहित अन्य विधायक गण भी मौजूद थे। ‌

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

योगी सरकार की योजना: प्रत्येक ग्राम पंचायत से 25 परिवारों का होगा चयन, प्रतिवर्ष 1.25 लाख रुपए की हो जाएगी आमदनी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर पहुंचे। जहां उन्होंने तापीय विद्युत परियोजना घाटमपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तापीय परियोजना के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की। योजना के मुताबिक 660 मेगावाट क्षमता वाले प्रथम यूनिट का लोकार्पण किया जाएगा। यहां पर कुल तीन यूनिट बनेंगे। योजना की कुल लागत 21780.94 करोड़ रुपए है।
अधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मेट्रो से यात्रा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नयागंज मेट्रो रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने मेट्रो रूट और अन्य विषय में जानकारी प्राप्त की। नयागंज से रावतपुर रेलवे स्टेशन के बीच की यात्रा की। यात्रा के दौरान उन्होंने खिड़की से बाहर के दृश्य को भी देखा। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जनसभा स्थल का भी निरीक्षण किया।

Hindi News / Kanpur / प्रधानमंत्री के दौरे के पहले मुख्यमंत्री पहुंचे कानपुर, तापीय विद्युत परियोजना का किया निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो