कानपुर में भीषण सड़क हादसा अपडेट: शिक्षिकाओं को लेकर आ रही कार और बस में टक्कर, 2 की मौत, तीन घायल
Horrific road accident update, Car carrying female teachers collides with bus, 2 dead, 3 injured कानपुर में बस और कर की टक्कर में दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन अन्य घायल हैं।
Horrific road accident update: Car carrying female teachers collides with bus, 2 dead, 3 injured कानपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो महिला शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार चालक सहित तीन घायल है। जिसमें एक महिला शिक्षिका भी शामिल है। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। मृतक और घायल शिक्षिकाएं उन्नाव जिले में स्थित स्कूल में नौकरी करने के लिए आ रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक शिक्षिकाओं के घर में कोहराम मच गया। घटना कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड की है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर शिक्षिकाओं को लेकर आ रही कार और बस में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया गया। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से महिला शिक्षिका रिचा को रामा हॉस्पिटल मंधना में भर्ती कराया गया। जिसकी भी हालत गंभीर है।
मृत और घायल शिक्षिकाओं के नाम
बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर हुए कार और बस की टक्कर में अंजुल मिश्रा और आकांक्षा मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई। अंजुला मिश्रा कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर और आकांक्षा मिश्रा प्राथमिक विद्यालय नयामतपुर में तैनात थी। जबकि रिचा कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर में शिक्षिका हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों और घायलों के घर में कोहराम बच गया।
Hindi News / Kanpur / कानपुर में भीषण सड़क हादसा अपडेट: शिक्षिकाओं को लेकर आ रही कार और बस में टक्कर, 2 की मौत, तीन घायल