scriptकौन हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने वाली मुस्लिम प्रत्याशी नसीम सोलंकी? कभी स्कूल नहीं गई पर सीसामऊ में किया कमाल | Kanpur sisamau seat irfan solanki wife naseem solanki election winning factor | Patrika News
कानपुर

कौन हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने वाली मुस्लिम प्रत्याशी नसीम सोलंकी? कभी स्कूल नहीं गई पर सीसामऊ में किया कमाल

उत्तर प्रदेश के सीसामऊ सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने बड़ी जीत दर्ज की है। शिवलिंग पर जल चढ़ाने से लेकर कार्यक्रम में इमोशनल होने वाली नसीम का इस चुनाव में बड़ा योगदान रहा। कभी स्कूल ना जाने वाली नसीम ने इस चुनाव में वो कमाल कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे राजनेता नहीं कर पाते।

कानपुरNov 23, 2024 / 02:49 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के सीसामऊ सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने बड़ी जीत दर्ज की है। सपा का गढ़ माने जाने वाले इस सीट पर नसीम सोलंकी ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को कड़ी टक्कर दी। नसीम 8629 वोटों से जीती हैं। नसीम ने इस चुनाव में वो कमाल कर दिखाया जो शायद अच्छे राजनेता नहीं कर पाते। शिवलिंग पर जल चढ़ाने से लेकर कार्यक्रम में इमोशनल होने का पूरा फायदा उन्हें उपचुनाव के नतीजे में मिला। 

सपा की पारंपरिक सीट है सीसामऊ

सीसामऊ सीट सपा की पारंपरिक सीट मानी जाती है। इरफान सोलंकी इस सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं। कानपुर की डिफेंस कॉलोनी की रहने वाली नजीर फातिमा नाम की महिला ने जाजमऊ थाने में नवंबर, 2022 में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई ने उस महिला के घर पर आगजनी की थी। इस मामले में कोर्ट ने इरफान सोलंकी को सात साल की सजा हुई थी। जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी और फिर इस सीट पर उपचुनाव हुआ। इरफान और उनके भाई दिसंबर 2023 से जेल में बंद हैं। 

इन कारणों से मिला सपा को मिला फायदा 

कानपुर के सीसामऊ सीट पर नसीम सोलंकी ने जीत के बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाया जिसके बाद सियासत गरमाती हुई नजर आई। इस सीट पर मुस्लिम वोटरों की निर्णायक भूमिका है। इरफान सोलंकी के जेल जाने और विधायकी रद्द होने से सहानुभूति रहा है। उपचुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने पति इरफान सोलंकी के जेल जाने का मुद्दा उठाया था। चुनावी कार्यक्रम में कई बार वह रो पड़ी थीं। लोगों का कहना है कि उनके आंसू से वोटरों का दिल पसीज गया और इसका पूरा फायदा सपा को इस उपचुनाव में मिला। 

‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान से आहत हुए मुस्लिम वोटर्स 

योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान से मुस्लिम वोटर्स काफी आहत हुई थी। सीसामऊ सीट हारने के बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने कहा कि अगर हिंदू वोट न बंटता तो हमारी जीत होती। नसीम सोलंकी का यह पहला चुनाव था। इससे पहले उन्हें किसी राजनीतिक कार्यक्रम तक में नहीं देखा गया था।
यह भी पढ़ें

UP PCS Transfers: उत्तर प्रदेश में 6 PCS अधिकारियों का तबादला: नई जिम्मेदारियों के साथ नियुक्तियां जारी


चुनाव प्रचार के दौरान झेलना पड़ा भेदभाव 

चुनाव प्रचार के दौरान नसीम को भेदभाव का सामना करना पड़ा था। दिवाली की रात खंडेश्वर मंदिर में भी गईं और वहां जाकर उन्होंने शिव का जलाभिषेक भी किया। इसका वीडियो काफी वायरल हुआ और फिर इस पर काफी बवाल बढ़ा। एक ओर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उनको लेकर फतवा जारी किया तो दूसरी ओर हिंदू समुदाय के लोगों ने मंदिर को गंगाजल से शुद्ध किया। नसीम का मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करने का दांव सफल हुआ। 

Hindi News / Kanpur / कौन हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने वाली मुस्लिम प्रत्याशी नसीम सोलंकी? कभी स्कूल नहीं गई पर सीसामऊ में किया कमाल

ट्रेंडिंग वीडियो