उत्तर प्रदेश के कानपुर में 1 अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के कारण 1 अप्रैल मंगलवार को बंदी घोषित की गई है। 31 मार्च को ईद है। इस दिन भी बैंकों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार रविवार की छुट्टी के साथ सोमवार और मंगलवार लगातार तीन दिनों तक बैंकों में बंदी रहेगी। इसके अतिरिक्त 6 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश रहेगा। 10 अप्रैल के दिन महावीर जयंती का अवकाश है। 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश है।
सरकारी विद्यालय भी बंद रहेंगे
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका के अनुसार 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल गुरुवार को महावीर जयंती, 14 अप्रैल सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस और 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा।