scriptदूसरे शहरों से निरस्त कराई बुकिंग, आठ दिन में हुई 10 रोगियों की डायलिसिस | Patrika News
करौली

दूसरे शहरों से निरस्त कराई बुकिंग, आठ दिन में हुई 10 रोगियों की डायलिसिस

हिण्डौनसिटी. जिला स्तरीय चिकित्सालय में डायलिसिस सुुविधा शुुरू होने के बाद किडनी रोगियों को बाहर जाने से निजात मिल गई है। दूसरे शहरों के अस्पतालों में बुक स्लॉट निरस्त कर वाले से स्थानीय चिकित्सालय में रोगियों की संया बढ़ गई है। एक सप्ताह में चिकित्सालय में 10 रोगी डायलिसिस करवा चुके हैं। इसमें शहर के अलावा भरतपुर व दौसा जिला के सीमावर्ती कस्बों के रोगी भी लाभावित रहे हैं।

करौलीMay 14, 2025 / 12:11 pm

Anil dattatrey

in 2 hours

Hindi News / Videos / Karauli / दूसरे शहरों से निरस्त कराई बुकिंग, आठ दिन में हुई 10 रोगियों की डायलिसिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.