scriptगत्ता फैक्ट्री में रोलर की चपेट में आने से महिला श्रमिक की दर्दनाक मौत, सिर में लगी थी गंभीर चोट | female worker died after being hit by a roller in a cardboard factory | Patrika News
करौली

गत्ता फैक्ट्री में रोलर की चपेट में आने से महिला श्रमिक की दर्दनाक मौत, सिर में लगी थी गंभीर चोट

गत्तों को मशीनों में प्रेसिंग के लिए डालने के दौरान रोलर में महिला की साड़ी फंस गई। इससे वह खिंचकर मशीन की चपेट में आ गई।

करौलीApr 06, 2025 / 07:56 pm

Rakesh Mishra

Woman dies in cardboard factory

पत्रिका फोटो

राजस्थान के हिण्डौनसिटी शहर में करसौली रोड स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में मशीनों की चपेट में आने से एक महिला श्रमिक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन महिला को जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
मृतका जाटव बस्ती निवासी रेनू जाटव (38) पत्नी चंद्रकांत जाटव है। घटना को लेकर आक्रोशित परिजन पोस्टमार्टम कराने तैयार नहीं हुए। पुलिस समझाइश पर राजी हुए। जाटव बस्ती निवासी भरतलाल बाबा ने बताया कि रेनू का पति दिल्ली में कार्य करता है। परिवार के पालन के लिए वह भी गत 5-6 वर्ष से करसौली रोड स्थित गत्ता फैक्ट्री में मजदूरी कर रही थी। जाटव बस्ती की अन्य महिला श्रमिकों के साथ फैक्ट्री पर कार्य करने गई थी।

रोलर में फंसी थी साड़ी

इस दौरान गत्तों को मशीनों में प्रेसिंग के लिए डालने के दौरान रोलर में उसकी साड़ी फंस गई। इससे वह खिंचकर मशीन की चपेट में आ गई। ऐसे में मौके पर मौजूद अन्य महिलाएं घबरा गईं। शोर मचाने पर फैक्ट्री में दूसरी तरफ गत्ते सुखा रहा एक श्रमिक आया और मशीन को बंद किया।
तब तक रेनू के मशीन की चपेट में आने से सिर में लगी चोटों से वह निढाल हो गई। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री पर जिम्मेदार व्यक्ति नहीं होने से महिला करीब आधे घंटा तक अचेतावस्था में पड़ी रही। अन्य महिलाओं की सूचना पर जाटव बस्ती से पहुंचे परिजन व पड़ोसी उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए।
यह वीडियो भी देखें

परिजन आक्रोशित

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर चिकित्सालय में फैक्ट्री संचालक की ओर से किसी के नहीं पहुंचने से परिजन आक्रोशित हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पोस्टमार्टम करवाने को कहा, लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए। कोतवाली थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने चिकित्सालय पहुंचकर समझाइश के प्रयास किए। फैक्ट्री संचालक की ओर से लोगों के आने पर परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी हो गए।

दो दिन पूर्व पति गया था दिल्ली

परिजनों ने बताया कि मृतका का पति चंद्रकांत होली पर घर आया था। करीब एक माह रुकने के बाद दो दिन पहले ही दिल्ली गया था। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। लोगों की सूचना पर वह दिल्ली से हिण्डौन पहुंचा।

Hindi News / Karauli / गत्ता फैक्ट्री में रोलर की चपेट में आने से महिला श्रमिक की दर्दनाक मौत, सिर में लगी थी गंभीर चोट

ट्रेंडिंग वीडियो