पुलिस ने जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया। मामले में मृतक की पत्नी ज्योति पंजाबी ने एक जने को नामजद कर हत्या के आरोप की प्राथमिकी दर्ज कराई है। कोतवाली थानाअधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि परिजनों के अनुसार देवेंद्र पंजाबी की मनीराम पार्क चौराहे पर उमाशंकर सत्संग भवन परिसर में स्थित जूस सेंटर की दुकान है।
दोपहर में एक व्यक्ति ने उसे दुकान के पीछे किसी से बात करने के लिए बुलाया। जहां बैठे आरोपी ने दुकान की छत पर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ने के दौरान उसके सीने, पेट व पैर पर चाकू से ताबड़ तोड़ वार कर दिए। शोर सुन दुकान पर मौजूद लोग अंदर दौड़े तो आरोपी भाग निकला।
परिजनों ने घायल देवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया। रास्ते में सिकंदरा के पास देवेंद्र ने दम तोड़ दिया। शव लेकर परिजनों के लौटने पर पुलिस ने डॉ. ओपी मीणा, डा. राजपाल व डॉ आशीष शर्मा के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।
घटना की सूचना पर चिकित्सालय में पंजाबी समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद किए आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। अभी हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।