scriptKarauli News: बात करने के बहाने बुलाकर दुकानदार पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, मौत | Karauli: On the pretext of talking, a shopkeeper was called and stabbed repeatedly, leading to his death | Patrika News
करौली

Karauli News: बात करने के बहाने बुलाकर दुकानदार पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, मौत

हिण्डौनसिटी में एक जूस की दुकान संचालक पर एक जने ने बात करने बुलाकर चाकू से ताबड़तोड वार कर कर दिए।

करौलीMay 22, 2025 / 04:07 pm

Santosh Trivedi

karauli

हिण्डौनसिटी जिला चिकित्सालय में जानकारी लेते थाना अधिकारी। इनसेट में मृतक देवेंद्र पंजाबी। फोटो- पत्रिका

हिण्डौनसिटी। शहर के मनीराम पार्क चौराहे पर जूस की दुकान संचालक पर एक जने ने बात करने बुलाकर का चाकू से ताबड़तोड वार कर कर दिए। आसपास के दुकानदारों ने लहूलूहान हालत में घायल दुकानदार को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से जयपुर रैफर पर रास्ते में घायल दुकानदार शीतला कॉलोनी निवासी देवेंद्र कुमार पंजाबी उर्फ चेलू (55) पुत्र बल्देव पंजाबी ने दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

पुलिस ने जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया। मामले में मृतक की पत्नी ज्योति पंजाबी ने एक जने को नामजद कर हत्या के आरोप की प्राथमिकी दर्ज कराई है। कोतवाली थानाअधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि परिजनों के अनुसार देवेंद्र पंजाबी की मनीराम पार्क चौराहे पर उमाशंकर सत्संग भवन परिसर में स्थित जूस सेंटर की दुकान है।
दोपहर में एक व्यक्ति ने उसे दुकान के पीछे किसी से बात करने के लिए बुलाया। जहां बैठे आरोपी ने दुकान की छत पर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ने के दौरान उसके सीने, पेट व पैर पर चाकू से ताबड़ तोड़ वार कर दिए। शोर सुन दुकान पर मौजूद लोग अंदर दौड़े तो आरोपी भाग निकला।
परिजनों ने घायल देवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया। रास्ते में सिकंदरा के पास देवेंद्र ने दम तोड़ दिया। शव लेकर परिजनों के लौटने पर पुलिस ने डॉ. ओपी मीणा, डा. राजपाल व डॉ आशीष शर्मा के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।
घटना की सूचना पर चिकित्सालय में पंजाबी समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद किए आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। अभी हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

Hindi News / Karauli / Karauli News: बात करने के बहाने बुलाकर दुकानदार पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो