हिण्डौनसिटी @ पत्रिका. शहर के निजी चिकित्सालय से मृत नवजात के प्रसव के बाद तबीयत बिगड़ने पर रैफर की महिला की रविवार सुबह मौत हो गई। महिला का शव लेकर लौटे परिजनों ने जिला चिकित्सालय में घटना को लेकर रोष जताया। साथ ही उपचार में लापरवाही का आरोप लगा कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की कई घंटों की समझाइश के बाद शाम 5 बजे पोस्टमार्टम कराया गया। मामले में श्रीमहावीरजी थाना गांव सनेट निवासी मृतका लक्ष्मी (27) पत्नी विक्रम के ससुर बाबूलाल ने नई मंडी थाना में उपचार में लापरवाही से मृत्यु होने के आरोप की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
करौली•Apr 15, 2025 / 10:08 pm•
Anil dattatrey
Hindi News / Videos / Karauli / रैफर प्रसूता की जयपुर में मौत, शव लेकर लौटे परिजनों ने जताया रोष