डीएम मेधा रूपम को सोरों विकास खंड क्षेत्र के गांव गंगागढ की समस्या से अवगत कराया गया। उन्होंने डीएम को बताया कि गांव में राह निकलना दूभर हो गया है। जगह जगह पानी भरा हुआ है। इस पर डीएम खुद गांव का हाल जानने के लिए निकल पड़ी। गांव पहुंचते ही उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी रुकवा कर ट्रैक्टर पर सवार होकर निरीक्षण किया।
कासगंज•Sep 14, 2024 / 10:01 pm•
anoop shukla
Hindi News / Kasganj / Kasganj news : सरकारी गाड़ी छोड़ भारी बारिश में ट्रैक्टर पर बैठ DM पहुंची जलमग्न गांव, अधिकारियों पर भड़कीं