दूषित भोजन से 21 छात्राएं हुईं बीमार, आधी रात को अस्पताल में कराया भर्ती
प्रबंधन को नहीं कोई भय
अस्पताल के कर्मचारियों व प्रबंधन द्वारा बार-बार लापरवाही बरतने के बावजूद जिला प्रशासन के अफसरों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वेस्ट की दुर्गंध के कारण आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है और बच्चों में संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। मवेशी खाकर संक्रमण का शिकार हो रहे हैं व फैला रहे हैं। जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी इस गंभीर मामले पर चुप्पी साधे हुए है। अस्पताल परिसर से निकले कचरे के आसपास आवारा जानवर भी देखे गए हैं, जो इस समस्या को और भी खतरनाक बना रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर बायोमेडिकल वेस्ट का सही प्रबंधन सुनिश्चित करने की मांग की है।