MP News: मध्यप्रदेश के कटनी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रेलवे स्टेशन के आउटर में दोपहर करीब 3 बजे मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे जबलपुर कटनी मार्ग बाधित हो गया।
बताया जा रहा है कि कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से एक मालगाड़ी बीना की ओर जा रही थी लेकिन जबलपुर आउटर ब्रिज के पहले मालगाड़ी के डिब्बे पांच डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। रेल दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोका जा रहा है। घटना के बाद रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया।
Hindi News / Katni / कटनी रेलवे स्टेशन के आउटर पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें बाधित