बस का इंतजार करते वक्त पहुंचे बदमाश
इस दौरान हरी बाबू और रविंद्र मैहर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सात-आठ बदमाश मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। बदमाश बोलने लगे कि हमारे गांव में कैसे पहुंचे, तुम दोनों को काट डालेंगे। जेब में जो भी रखे हो बाहर निकलो। जब दोनों ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू निकालकर के हमले शुरू कर दिया।
गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
स्थानीय लोगों ने दोनों ही घायलों को पुलिस थाने में जाने की सलाह दी। लहूलुहान हालत में दोनों थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उपचार जारी है। हालांकि दोनों की स्थिति खतरे के बाहर है। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
सोने की मोहर पाने की लालच में पहुंचे थे कटनी
वहीं इस घटना में एक और तथ्य सामने आया है कि राजस्थान से यह दोनों लोग तंत्र-मंत्र के फेर में यहां पर पहुंचे थे। इन्हें कहीं से सोने की मोहर मिलनी थी। उनकी तलाश में यहां तक पहुंचे और बदमाशों के चंगुल में फंस गए। इस घटना को लेकर कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने कहा की प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच कराई जा रही है।