scriptएमपी में राजस्थान के रविंद्र सिंह और उसके साथी पर जानलेवा हमला… | mp news Murderous attack on Ravindra Singh of Rajasthan and his companion in MP | Patrika News
कटनी

एमपी में राजस्थान के रविंद्र सिंह और उसके साथी पर जानलेवा हमला…

MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बाईपास से मैहर जाते वक्त राजस्थान के दो युवकों के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है।

कटनीMar 08, 2025 / 06:14 pm

Himanshu Singh

katni news
MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बाईपास से मैहर जाते वक्त राजस्थान के दो युवकों के साथ जानलेवा हमला कर लूट किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 7 से 8 हथियार लैस बदमाशों ने हमला बोल दिया और और लूटपाट करने लगे, जब दोनों ने बदमाशों का विरोध किया तो चाकू निकाल करके दनादन वार कर दिया, इसमें दोनों को गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार हरी बाबू पिता जादन सिंह (53) निवासी सवाई माधोपुर राजस्थान, रविंद्र सिंह पिता फूल सिंह (63) निवासी सवाई माधोपुर राजस्थान दोनों मैहर जाने के लिए शनिवार की सुबह कटनी पहुंचे थे। ट्रेन से उतरकर स्टेशन से ऑटो पकड़कर मैहर जाने के लिए बस स्टैंड के लिए निकले, लेकिन ऑटो चालक ने उन्हें बस स्टैंड ना पहुंचाकर बाईपास से बस मिलने की बात कही और द्वारा बाईपास के पास जाकर के उतार दिया।

बस का इंतजार करते वक्त पहुंचे बदमाश


इस दौरान हरी बाबू और रविंद्र मैहर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सात-आठ बदमाश मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। बदमाश बोलने लगे कि हमारे गांव में कैसे पहुंचे, तुम दोनों को काट डालेंगे। जेब में जो भी रखे हो बाहर निकलो। जब दोनों ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू निकालकर के हमले शुरू कर दिया।
इस दौरान रविंद्र सिंह के पसली में व हाथ में चाकू लगने के कारण गंभीर चोट आई है। वहीं हरी बाबू के कंधे में चाकू लगी है। जैसे ही दोनों खून से लथपथ हो गए तो बदमाश लूटपाट कर वहां से फरार हो गए। बदमाशों ने रविंद्र सिंह के पास 6500 व बाबू के पास रखे 20 हजार रुपए नकद लूटकर भाग गए। रविंद्र के हाथ से अंगूठी भी उतारने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह कड़ी होने के कारण नहीं उतरी।

गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती


स्थानीय लोगों ने दोनों ही घायलों को पुलिस थाने में जाने की सलाह दी। लहूलुहान हालत में दोनों थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उपचार जारी है। हालांकि दोनों की स्थिति खतरे के बाहर है। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।

सोने की मोहर पाने की लालच में पहुंचे थे कटनी


वहीं इस घटना में एक और तथ्य सामने आया है कि राजस्थान से यह दोनों लोग तंत्र-मंत्र के फेर में यहां पर पहुंचे थे। इन्हें कहीं से सोने की मोहर मिलनी थी। उनकी तलाश में यहां तक पहुंचे और बदमाशों के चंगुल में फंस गए। इस घटना को लेकर कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने कहा की प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच कराई जा रही है।

Hindi News / Katni / एमपी में राजस्थान के रविंद्र सिंह और उसके साथी पर जानलेवा हमला…

ट्रेंडिंग वीडियो