जिसे बेटा माना उसी ने महिला की गोली मारकर की हत्या, खुद साफ किया खून, सोने-चांदी के जेवर ले उड़ा
Blind Murder Expose : ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम दशरमन में महिला की गोली मारकर हत्या करने का मामला। लूट की खातिर मुंह बोले बेटे ने की हत्या। पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी (Photo Source- Patrika Input)
Blind Murder Expose :मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले ढीमरखेड़ा थाना इलाके के ग्राम दशरमन में पति और बच्चों से दूर घर में अकेली रह रही महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभी अभी मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है।
बता दें कि, महिला की हत्या करने वाला 28 वर्षीय आरोपी शैलेंद्र पांडे पेशे से पूजा पाठ पुरोहित कार्य करवाता हैं। पूजा पाठ को लेकर तकरीबन तीन-चार साल से महिला के संपर्क में था। घटना की रात महिला के घर आने पर सोने-चांदी के जेवरात देख आरोपी की नियत खराब हो गई, जिसके चलते उसने महिला की गोली मार कर हत्या कर सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया।
हथियार और जेवरात बरामद
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार और लूट किए सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी ने सोने-चांदी के जेवरात खितौला में दूसरों के मकान में छुपाकर रखे थे। हत्या से पहले महिला ने घर पर मंगोड़ी बनाई थी और आरोपी युवक सिहोरा से छेना के रसगुल्ले लेकर आया था। युवक के घर के अंदर जाने का सीसीटीवी में फुटेज भी सामने आ चुका है। आरोपी ने जहां से देसी कट्टा खरीदा था, पुलिस वहां भी दबिश दे रही है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर मृतक महिला के पति और बेटे पुलिस थाने पहुंचे, जहां परिजन ने आरोपी को फांसी दिलाने की मांग की। महिला के बेटों का कहना है कि, मम्मी इसे बेटा मानती थीं और इसी ने उनकी हत्या कर दी।
ये है मामला
पुलिस गिरफ्त में आरोपी (Photo Source- Patrika Input) जानकारी के अनुसार, दशरमन ग्राम में रहने वाली 50 वर्षीय नीतू जायसवाल अपने घर में अकेले रहती थीं। पति जयप्रकाश जायसवाल जबलपुर के आयुध निर्माणी में कर्मचारी हैं और वहीं रहकर नौकरी करते हैं। दो बच्चे भोपाल में पढ़ाई करते हैं। शुक्रवार सुबह जब घर में अकेली नीतू घर से बाहर नहीं निकली तो आसपास के लोगों को कुछ संदेह हुआ। घर के दरवाजे भी खुले थे। स्थानीय लोगों ने नीतू के परिचितों को सूचना दी तो वे घर के अंदर दाखिल हुए और पाया कि वो बिस्तर पर सो रही है। प्रथम दृष्टया लोगों को लगा कि, नीतू की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इसके बाद महिला के नाक और कान में रूई लगाकर पति और परिजन का इंतजार किया जा रहा था। पोस्टमार्टम में सिर में लगी मिली गोली
नीतू के पति जयप्रकाश जबलपुर से दशरमन पहुंचे और पत्नी का शव देखा तो तकिए पर खून के निशान लगे मिले। पति को संगेह हुआ तो उसने शाम को पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसे भी मामला संदिग्ध लगा तो उसने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान में रखवा दिया। शनिवार सुबह जब डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया तो महिला के सिर में बुलट लगी मिली। डॉक्टर द्वारा पुलिस को बुलट की जानकारी दिए जाने के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस सकते में आ गई। ये साफ हो गया कि, महिला की सामान्य मौत नहीं हुई, बल्कि गोली मारकर हत्या की गई है।
एसपी पहुंचे थे घटनास्थल, एफएसएल टीम ने की जांच
घटना की जानकारी लगते ही एसपी अभिनय विश्वकर्मा, एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी समेत अन्य अधिकारी एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेकर पड़ोसियों से चर्चा की और थाना प्रभारी को जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ने के निर्देश दिए।
गोली की आवाज नहीं आई, हो रही थी बारिश
पुलिस पूछताछ में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि, उन्होंने शुक्रवार को रात उन्होंने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। इसका कारण ये भी था कि, रात में इलाके में जोरदार बारिश हुई थी। सुबह घर के दरवाजे खुले हुए थे और काफी देर तक जब महिला घर से बाहर नहीं निकली तो स्थानीय लोगों को संदेह हुआ था।
Hindi News / Katni / जिसे बेटा माना उसी ने महिला की गोली मारकर की हत्या, खुद साफ किया खून, सोने-चांदी के जेवर ले उड़ा