scriptKaushambi: शादी की खुशियाँ मातम में बदलीं: बरात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, एयरफोर्स कर्मी समेत चार की मौत | Kaushambi: Wedding happiness turned into mourning: Car returning from the wedding procession collided with a tree, four people including an Air Force personnel died | Patrika News
कौशाम्बी

Kaushambi: शादी की खुशियाँ मातम में बदलीं: बरात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, एयरफोर्स कर्मी समेत चार की मौत

यूपी के कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। बरात से लौट रही एक अर्टिगा कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें एयरफोर्स कर्मी सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

कौशाम्बीMay 04, 2025 / 10:00 am

Krishna Rai

Kaushambi accident: प्रयागराज के पूरामुफ्ती उर्फ बिहका गांव निवासी बुधराम की बरात कौशाम्बी चायल कस्बे के अंबेडकर नगर (दरियापुर) मोहल्ला में दौलत सिंह के घर गई थी। द्वारचार के बाद लौटते समय वर पक्ष के चार लोग एक अर्टिगा कार में सवार होकर वापस आ रहे थे। रात लगभग 12 बजे, जब कार गुंगवा का बाग के पास पहुंची, तो अचानक सामने आए वाहन से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक जामुन के पेड़ से टकरा गई।

संबंधित खबरें

हादसे में 35 वर्षीय सुनील कुमार पटेल, 38 वर्षीय चंद्रबदन सिंह पटेल (दोनों निवासी मानिकपुर कोटवा, पूरामुफ्ती), 35 वर्षीय रवि कुमार पटेल (निवासी पूरा बजावा बकराबाद, पूरामुफ्ती), और एयरफोर्स में तैनात 38 वर्षीय विकास कुमार पटेल (निवासी करण छपरा, थाना बैरिया, बलिया) की मौके पर ही मौत हो गई।
कार चला रहे अमित कुमार (निवासी कोटवा, धूमनगंज, प्रयागराज) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाला और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

Hindi News / Kaushambi / Kaushambi: शादी की खुशियाँ मातम में बदलीं: बरात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, एयरफोर्स कर्मी समेत चार की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो