डिप्टी सीएम के जिले कौशाम्बी में सरकारी स्कूलों में अब तक नहीं बना एमडीएम टिन शेड।
कौशाम्बी•Feb 26, 2018 / 10:18 pm•
रफतउद्दीन फरीद
कौशांबी. केंद्र और प्रदेश सरकार परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को होनहार बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षा पर अधिक ध्यान दे रही है।
इसके लिये करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं। वहीं कौशाम्बी जिले के प्राथमिक स्कलों की स्थिति अध्यापकों की मनमानी के चलते खराब है।
अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बच्चे वहां मिड डे मील खाने को मजबूर हैं जहां अक्सर कुत्ते कुछ खाते दिख जाते हैं।बच्चों के एमडीएम के लिये टिन शेड तक नहीं। इसके चलते बच्चे खुले में ही मध्याह्न भोजन करते हैं।
स्कूल के शिक्षक कुत्तों के बीच बच्चों के भोजन के सवाल पर चुप्पी साध जाते हैं। इस मामले में जब अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने संज्ञान में लेकर कार्यवाही की बात कही।
Hindi News / Photo Gallery / Kaushambi / सरकारी स्कूल में एमडीएम का हाल, जहां टहलते हैं कुत्ते, वहां खाना खाते हैं बच्चे