scriptIllegal Liquor Seized In CG: चिल्फी बॉर्डर पर 30 लाख की 500 पेटी शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार… | Illegal Liquor Seized CG: liquor worth seized at Chilfi border | Patrika News
कवर्धा

Illegal Liquor Seized In CG: चिल्फी बॉर्डर पर 30 लाख की 500 पेटी शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार…

Illegal Liquor Seized In CG: कवर्धा जिले में वर्तमान में छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है।

कवर्धाFeb 09, 2025 / 02:50 pm

Shradha Jaiswal

Illegal Liquor Seized In CG: चिल्फी बॉर्डर पर 30 लाख की 500 पेटी शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार…
Illegal Liquor Seized In CG: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में वर्तमान में छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में मतदाताओं को परोसने के लिए मध्यप्रदेश से शराब मंगाई जाती है। इसके चलते ही पुलिस और आबकारी टीम इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं आए दिन पुलिस और आबकारी की टीम अवैध रुपए शराब की तस्करी पर कार्रवाई कर रही है।
नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले खपाने के लिए लाए गए अवैध शराब के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक बड़ी खेप पकड़ी गई है जिसे जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हो रहे पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में खपाने का अंदेशा है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Liquor Scam: सरकारी दुकानों से गलियों में हो रही ब्रांडेड शराब की सप्लाई, पुलिस ने जब्त की डेढ़ लाख की शराब

Illegal Liquor Seized In CG: शराब की बड़ी खेप पकड़ाई

इसी कड़ी में 8 फरवरी को मध्यप्रदेश के मंडला की ओर से छग की सीमा में चिल् थाना पुलिस ने मिनी कंटेनर में भरकर ले जाए जा रहे 500 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जब्त की है। इसका बाजार मूल्य 30 लाख रुपए है। डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि मामले में दो आरोपी अकील खान पिता सकूर खान(56) निवासी पंधाना जिला खंडवा मप्र व शेख रऊफ पिता शेख नासिर(55) निवासी हातमपुरा खंडवा मप्र के रहने वाले है।
आरोपी मप्र में निर्मित गोवा अंग्रेजी शराब खपाने के लिए छग ला रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर राज्य की सीमा में ही चेकपोस्ट में पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली, जिसमें बड़ी संख्या में शराब की पेटी मिली है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर, एएसआई बीरबल साहू, डोमर कवर, आशू चंद्रवंशी, मोहम्मद इरफ , पंकज यादव, जित्तू चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, पप्पू पनागर और शिवनारायण साहू का नाम शामिल है।

मध्यरात्रि 40 पेटी शराब बरामद

वहीँ मध्यप्रदेश के शहडोल से छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से लाई जा रही 40 पेटी मध्यप्रदेश आबकारी निर्मित देसी प्लेन शराब को थाना कुकदुर ने जब्त किया है। 7-8 फरवरी की मध्य रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 10 पी 6651 के माध्यम से मध्यप्रदेश में निर्मित अवैध देसी शराब को पंडरिया ब्लॉक के तिनगड्डा-तेलियापानी लेदरा घाट के रास्ते छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कुकदूर थाना प्रभारी निरीक्षक जेएल शांडिल्य के नेतृत्व में टीम ने ग्राम तेलियापानी लेदरा-चिंयाडाड रोड पर नाकाबंदी की। कुछ समय पश्चात तेज रफ्तार से आती हुई संदिग्ध बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन को भगाने की कोशिश करने लगा। टीम द्वारा सूझबूझ और घेराबंदी कर वाहन को रोककर चालक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम पियूष कुमार पिता चंदूलाल महोबे(22) निवासी करौंदाटोला खाती जिला अनुपपुर मप्र बताया।

लगातार कार्रवाई आबकारी टीम भी सक्रिय

इस कार्रवाई में 40 पेटी शराब अनुमानित कीमत 2 लाख व बोलेरो वाहन जब्त की गई। वहीं आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जेएल शांडिल्य, सउनि कुमार मंगलम, आरक्षक दूजराम सिंद्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि सोनू निवासी गोपालपुर थाना बजाग मप्र ने उसे यह 40 पेटी शराब दी थी। परिवहन के लिए 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें मध्यप्रदेश आबकारी निर्मित 40 पेटी देसी प्लेन शराब पाई गई, जिसके संबंध में चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर ही विधिसंगत कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।

शराब कहां से लाकर कहां पहुंचाते

पुलिस ने 30 लाख की शराब व 20 लाख कीमत का मिनी कंटेनर पकड़ा है। जो चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहां से आ रही थी, कहां जा रही थी। किसने मंगाया, इतनी बड़ी मात्रा में दूसरे राज्य बिकने वाले शराब का दूसरे राज्य बेचने के लिए प्रतिबंधित शराब का परिवहन क्यों और किसके लिए किया जा रहा था। इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसे निश्चित रूप से पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में ही खपाने के लिए लाया जा रहा था।
इसके पूर्व आबकारी टीम ने दो दिन पूर्व एक कंटेनर कर पीछा करते हुए सिमगा में पकड़ा। कंटेनर से 700 पेटी मध्यप्रदेश में निर्मित शराब थी। कार्रवाई के लिए टीम ने राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम को सौंप दिया। इसके कुछ दिन पूर्व करीब 400 पेटी शराब आबकारी विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया था। पंचायत चुनाव अभी और भी कई बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Hindi News / Kawardha / Illegal Liquor Seized In CG: चिल्फी बॉर्डर पर 30 लाख की 500 पेटी शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार…

ट्रेंडिंग वीडियो