scriptCG News: खरमास के चलते फिर से कई शुभ कार्य व लग्नों पर लगा विराम, एक महीने तक नहीं होगी शादी | Kharmas, many auspicious functions and weddings have | Patrika News
कवर्धा

CG News: खरमास के चलते फिर से कई शुभ कार्य व लग्नों पर लगा विराम, एक महीने तक नहीं होगी शादी

CG News: कवर्धा जिले में ग्रहों के राजा सूर्य 15 दिसंबर रविवार के दिन वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर कर रहे हैं।

कवर्धाDec 19, 2024 / 04:22 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में ग्रहों के राजा सूर्य 15 दिसंबर रविवार के दिन वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर कर रहे हैं। इसे धनु संक्रांति भी कहा जाता है क्योंकि सूर्य धनु राशि के लग्न भाव में गोचर कर रहे हैं और करीब एक माह तक रहेंगे।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG News: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में दिलाई गई शपथ, CM साय ने मंच से किया हितग्राहियों को सामग्री का वितरण

CG News: बृहस्पति ग्रह का प्रभाव कम

CG News: खरमास के दिनों में सूर्य देव धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं। इसके साथ ही बृहस्पति ग्रह का प्रभाव कम हो जाता है। वहीं बृहस्पति यानी गुरु ग्रह को शुभ कार्यों का कारक माना जाता है। विवाह के लिए शुक्र और गुरु दोनों का उदय होना आवश्यक होता है। अगर दोनों में से एक भी अस्त रहेगा, तो शुभ व मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है।
cg news
बता दें कि ज्योतिष शास्त्र और सनातन धर्म में खरमास में कुछ कार्यों का संपादन वर्जित माना गया है। जैसे इस दौरान सभी प्रकार के मांगलिक कार्य, शादी-विवाह आदि वर्जित होते हैं। अक्सर मार्गशीर्ष और पौष मास के बीच खरमास लगता है। देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी-विवाह जैसे शुभ कार्य शुरू हुए, लेकिन अब फि र शुभ कार्यों और लग्नों पर पूर्ण विराम लग चुका है।

खरमास के दौरान इन कार्यों को न करें

धर्म शास्त्रों के अनुसार खरमास के दौरान तामसिक भोजन के सेवन बचना चाहिए। इस दौरान प्रतिदिन तांबे के पात्र में दूध और पानी रखकर पीना अशुभ व हानिकारक माना जाता है। इस माह में कोई भी नया वाहन नहीं खरीदना चाहिए। इसके अलावा विवाह और गृह प्रवेश भी नहीं करना चाहिए।कोई भी नया कारोबार इस अवधि में शुरू नहीं करना चाहिए।

Hindi News / Kawardha / CG News: खरमास के चलते फिर से कई शुभ कार्य व लग्नों पर लगा विराम, एक महीने तक नहीं होगी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो