भावना बोहरा ने अमरकंटक से शुरू की कांवड़ यात्रा ( Photo – Twitter ID )
MLA Bhawan Bohra: पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आज अमरकंटक से मां नर्मदा का जल लेकर भोरमदेव मंदिर तक 151 किलोमीटर की कठिन कांवड यात्रा शुरू की। (CG News) विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी साझा की। एक्स में लिखा कि “जहां वाणी में शिवत्व हो, वहां मौन भी मंत्र बन जाता है”
MLA Bhawan Bohra: पूजा-अर्चना कर की सुख-समृद्धि की कामना
आज सावन माह के द्वितीय सोमवार के पावन अवसर पर माँ नर्मदा मंदिर, अमरकंटक में माँ नर्मदा और नर्मदेश्वर महादेव जी की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ वासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना के साथ भोरमदेव मंदिर तक की कांवड़ यात्रा के लिए प्रस्थान किया।
151 किलोमीटर की यह कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था, अनुशासन, पर्यावरण प्रेम और हमारी संस्कृति से जुड़ी एक महत्वपूर्ण रीति भी है। यह शिव भक्ति के साथ-साथ जीवन में अनुशासन और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण है।
इन मंदिरों में भी विधायक करेंगी जलाभिषेक
माँ नर्मदा मंदिर से कांवड़ में जल लेकर पद यात्रा करते हुए अमरकंटक से लहनी, खुड़िया, पंडरिया, मोहतरा से डोंगरिया महादेव का जलाभिषेक करने के पश्चात् भोरमदेव मंदिर में शिवजी का जलाभिषेक कर अपनी यात्रा समाप्त करेंगी। यह छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा जब एक महिला जनप्रतिनिधि 151 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा करेंगी।
🔱कांवड़ यात्रा प्रथम दिन : माँ नर्मदा मंदिर अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक 151 किलोमीटर🚩
"जहां वाणी में शिवत्व हो, वहां मौन भी मंत्र बन जाता है"
आज सावन माह के द्वितीय सोमवार के पावन अवसर पर माँ नर्मदा मंदिर, अमरकंटक में माँ नर्मदा और नर्मदेश्वर महादेव जी की पूजा-अर्चना कर… pic.twitter.com/zmSiyAARev
यात्रा के पूर्व शनिवार को पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कवर्धा स्थित माँ महामाया मंदिर, पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर व शनिदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात ग्राम रणवीरपुर में श्री हनुमान मंदिर व माँ महामाया मंदिर में आयोजित झंडा पूजा में शामिल हुईं और मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
Hindi News / Kawardha / अमरकंटक से मां नर्मदा का जल लेकर MLA भावना बोहरा ने शुरू की 151 किमी की कांवड़ यात्रा, गूंजा बोल बम का नारा