scriptराजनीति से भक्ति तक… MLA भावना बोहरा अमरकंटक से भोरमदेव तक 151 KM की करेंगी कांवड़ यात्रा | MLA Bhavna Bohra will do a 151 KM Kanwar Yatra from Amarkantak to Bhoramdev | Patrika News
कवर्धा

राजनीति से भक्ति तक… MLA भावना बोहरा अमरकंटक से भोरमदेव तक 151 KM की करेंगी कांवड़ यात्रा

Kawardha News: कबीरधाम जिले से प्रतिवर्ष सावन माह में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अमरकंटक में जलेश्वर महादेव को जल अर्पित करने कांवड़ यात्रा करते हैं।

कवर्धाJul 20, 2025 / 12:51 pm

Khyati Parihar

विधायक भावना बोहरा (फोटो सोर्स - पत्रिका)

विधायक भावना बोहरा (फोटो सोर्स – पत्रिका)

CG News: कबीरधाम जिले से प्रतिवर्ष सावन माह में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अमरकंटक में जलेश्वर महादेव को जल अर्पित करने कांवड़ यात्रा करते हैं। इसी कड़ी में पंडरिया विधानसभा की विधायक भावना बोहरा भी 151 किलोमीटर की कठिन कांवड़ यात्रा करने जा रही हैं।
पंडरिया विधायक बोहरा द्वारा 21 जुलाई को सावन माह के दूसरे सोमवार को सुबह 7 बजे मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक लगभग 151 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा शुरू की जाएगी। माँ नर्मदा मंदिर से कांवड़ में जल लेकर पद यात्रा करते हुए अमरकंटक से लहनी, खुड़िया, पंडरिया, मोहतरा से डोंगरिया महादेव का जलाभिषेक करने के पश्चात् भोरमदेव मंदिर में शिवजी का जलाभिषेक कर अपनी यात्रा समाप्त करेंगी। यह छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा जब एक महिला जनप्रतिनिधि 151 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा करेंगी।
यात्रा के पूर्व शनिवार को पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कवर्धा स्थित माँ महामाया मंदिर, पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर व शनिदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात ग्राम रणवीरपुर में श्री हनुमान मंदिर व माँ महामाया मंदिर में आयोजित झंडा पूजा में शामिल हुईं और मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

सनातन संस्कृति

इस पर पंडरिया विधायक बोहरा ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में श्रावण मास और शिव उपासना की पौराणिक मान्यता है। हमारे छत्तीसगढ़ में भी अमरकंटक के नर्मदेश्वर महादेव के निकट मां नर्मदा का पावन जल लेकर बाबा भोरमदेव को अर्पित करने की प्राचीन आस्था है और प्रतिवर्ष कबीरधाम जिले से हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री जल लेकर कठिन कांवड़ यात्रा करके भोरमदेव मंदिर में शिवजी का जलाभिषेक करते हैं। उसी आस्था के प्रति भोलेनाथ, माँ नर्मदा के आशीर्वाद और कांवड़ यात्रियों से प्रेरणा लेकर वह कांवड़ यात्रा करने जा रही हैं।

Hindi News / Kawardha / राजनीति से भक्ति तक… MLA भावना बोहरा अमरकंटक से भोरमदेव तक 151 KM की करेंगी कांवड़ यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो