scriptCG Crime: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बहू ने भाई और भाभी के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या | Mystery of blind murder solved, daughter-in-law along with brother and sister | Patrika News
कवर्धा

CG Crime: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बहू ने भाई और भाभी के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या

CG Crime: रात में पहले मृतक का गला दबाकर हत्या की गई, फिर कोठार में ले जाकर फरसा नुमा हथियार से सिर और चेहरे पर वार कर उसकी हत्या की गई।

कवर्धाApr 27, 2025 / 09:18 am

Love Sonkar

CG Crime: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बहू ने भाई और भाभी के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या
CG Crime: कबीरधाम पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। बहू ने भाई-भाभी के साथ मिलकर ससुर की निर्मम हत्या कर दी। मृतक से पैसा मांगने पर जब उसने मना कर दिया, तो बहू, उसके भाई पवन और भाभी जैनवती ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। रात में पहले मृतक का गला दबाकर हत्या की गई, फिर कोठार में ले जाकर फरसा नुमा हथियार से सिर और चेहरे पर वार कर उसकी हत्या की गई।
यह भी पढ़ें: Gangrape and murder: 8वीं की छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या, जंगल में बिना कपड़ों के मिली लाश, धारदार हथियार से रेता गला

19 अप्रैल 2025 को थाना कुकदुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कौवानार बदना निवासी करीया मरकाम पिता मानसिंह मरकाम (62) का शव उनके घर से लगे खेत के कोठार में खटिया पर पड़ा मिला है। मृतक के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका हुई। सूचना पर थाना प्रभारी कुकदुर तत्काल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सीन ऑफ क्राइम यूनिट व साइबर सेल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। वैज्ञानिक ढंग से साक्ष्य संकलित कर रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जे एल शांडिल्य के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर बारीकी से जांच प्रारंभ की गई। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल डंप डेटा, कॉल डिटेल्स व घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया गया। साथ ही मृतक के परिजनों व गवाहों से मनोवैज्ञानिक तरीके से सघन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान मृतक की बहू द्वारा शुरुआत में गुमराह करने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस की सतत् मेहनत, सूझबूझ व रणनीतिक पूछताछ के चलते बहू ने सच्चाई स्वीकार कर ली।
आगे की पूछताछ में बहू के भाई पवन मरावी व उसकी पत्नी जैनवती मरावी ने भी हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पूछताछ में सामने आया कि मृतक के पास पर्याप्त धनराशि थी। बहू के भाई को अपनी बहन की शादी के लिए पैसों की आवश्यकता थी। मृतक से पैसा मांगने पर जब उसने मना कर दिया, तो बहू, उसके भाई पवन और भाभी जैनवती ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। रात में पहले मृतक का गला दबाकर हत्या की गई, फिर कोठार में ले जाकर फरसा नुमा हथियार से सिर और चेहरे पर वार कर उसकी हत्या की गई। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य एकत्र कर न्यायालय में पेश किया गया है।
आरोपियों का विवरण

  1. पवन मरावी पिता सुन्बु मरावी (35) निवासी नवापारा सिंघारी, सेमरसांटा थाना बोड़ला।
  2. जैनवती मरावी पत्नी पवन मरावी (30) निवासी नवापारा सिंघारी, सेमरसांटा थाना बोड़ला।
  3. सुकरतीन बाई पत्नी बजरू बैगा (30) निवासी ग्राम कौवानार बदना थाना कुकदुर।

Hindi News / Kawardha / CG Crime: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बहू ने भाई और भाभी के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो