scriptCG Crime: पडोसी का उधार चुकाने उसी के घर में चोरी, तीन लाख नगद व सोने के आभूषण किए पार | Robbery in neighbour's house to repay loan three lakh cash and gold | Patrika News
कवर्धा

CG Crime: पडोसी का उधार चुकाने उसी के घर में चोरी, तीन लाख नगद व सोने के आभूषण किए पार

CG Crime: कवर्धा में 30 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच अज्ञात आरोपी ने उसके घर में घुसकर 2 लाख रुपए नगद और लगभग एक लाख मूल्य के सोने के आभूषण चोरी कर ली।

कवर्धाFeb 01, 2025 / 05:03 pm

Love Sonkar

CG Crime: पडोसी का उधार चुकाने उसी के घर में चोरी, तीन लाख नगद व सोने के आभूषण किए पार
CG Crime: चोरी के प्रकरण में कवर्धा पुलिस टीम ने 24 घंटे के दौरान ही डॉग स्क्वाड की मदद से आरोपी को ढूंढ निकाला। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रार्थी मालिकराम साहू निवासी भीकुडिया धमकी ने थाना कवर्धा में 30 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच अज्ञात आरोपी ने उसके घर में घुसकर 2 लाख रुपए नगद और लगभग एक लाख मूल्य के सोने के आभूषण चोरी कर ली। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वाड को भी जांच में शामिल किया गया। डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल से संबंधित पथ पर सूंघते हुए आरोपी के घर तक संकेत दिया, जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: Thief captured in CCTV: Video: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से नर्स की स्कूटी चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की करतूत

तकनीकी विश्लेषण और डॉग स्क्वाड की मदद से राजेन्द्र उर्फ रानू निर्मलकर(28) निवासी ग्राम भीकुडिया(धमकी) को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने पीड़ित से पूर्व में 80 हजार रुपए उधार लिए थे जिसे चुकाने में असमर्थ होने के कारण उसने चोरी की योजना बनाई। 30 जनवरी को सुबह 10.30 बजे जब पीड़ित पड़ोसी घर में ताला लगाकर खेत की ओर गया तब आरोपी ने खिड़की के पास छुपाई गई चाबी निकालकर दरवाजा खोला और अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर 2 लाख रुपए नगद, सोने के झुमके 2 नग, सोने की पत्तियां 5 नग चोरी कर लीं।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 लाख रुपए नगद, सोने के झुमके 2 नग, सोने की पत्तियां 5 नग, अपराध में प्रयुक्त पेचकस जब्त कर कब्जे में लिया गया। आरोपी राजेन्द्र निर्मलकर को 31 जनवरी को दोपहर 2 बजे गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक लालजी सिन्हा थाना प्रभारी, निरीक्षक मनीष मिश्रा साइबर सेल प्रभारी, सउनि दर्शन साहू, राजकुमार चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक खुबीराम साहू, आरक्षक आकाश राजपूत, महिला आरक्षक मधु सोनी, चालक आरक्षक विजय धुर्वे और डॉग स्क्वाड स्क्रैपी की प्रभावी भूमिका रही जिससे आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली।

Hindi News / Kawardha / CG Crime: पडोसी का उधार चुकाने उसी के घर में चोरी, तीन लाख नगद व सोने के आभूषण किए पार

ट्रेंडिंग वीडियो