scriptअमृत-02 : 140 करोड़ की पेयजल योजना का निर्माण 16 माह में 32 किमी, अब 17 दिन में पांच किमी पाइप लाइन बिछाने का लक्ष्य | Amrit-02 drinking water scheme: 32 km in 16 months, now target is to lay 5 km pipeline in 17 days | Patrika News
खंडवा

अमृत-02 : 140 करोड़ की पेयजल योजना का निर्माण 16 माह में 32 किमी, अब 17 दिन में पांच किमी पाइप लाइन बिछाने का लक्ष्य

अमृत-0-2 योजना की जलापूर्ति योजना का निर्माण अपने निर्धारित समय से लेट चल रहा है। प्रोजेक्ट को 24 माह यानी नवंबर-2025 तक पूर्ण करने की डेडलाइन है।

खंडवाApr 13, 2025 / 11:52 am

Rajesh Patel

Amrit-02 Drinking Water Scheme

अमृत-02 पेयजल योजना के तहत निर्माणाधीन टंकी

नगरीय क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए शासन की 140 करोड़ की योजना निर्माणाधीन है। टंकी का सोलह माह में अभी तक 40-42 % हुआ है। निगम अधिकारियों का दावा है कि पाइप लाइन का 90 % से ज्यादा निर्माण कार्य हो चुका है।

शहर में 140 करोड़ की निर्माणाधीन

अमृत-0-2 योजना की जलापूर्ति योजना का निर्माण अपने निर्धारित समय से लेट चल रहा है। प्रोजेक्ट को 24 माह यानी नवंबर-2025 तक पूर्ण करने की डेडलाइन है। निर्माण चालू हुए 16 माह से ज्यादा बीत गए। अभी तक टंकियों का निर्माण 40-42 % हुआ है। निगम अफसरों का दावा है कि नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य 30 अप्रेल तक पूर्ण हो जाएगा।
अमृत-02 पेयजल योजना

पांच किमी का निर्माण 17 दिन में पूर्ण करना होगा

रिपोर्ट के अनुसार 17 माह 13 दिन में 37 किमी में से 32 किमी 500 मीटर निर्माण पूर्ण हुआ है। शेष पांच किमी का निर्माण 17 दिन में पूर्ण करना होगा। पावर ग्रिड के पहले तक पाइप लाइन बिछ गई है। सत्र दिन में सर्किट हाउस तक पाइप लाइन को बिछाना है। सर्किट हाउस तक जमीन पथरीली है। अधिकारियों का दावा है कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य नब्बे प्रतिशत से अधिक हो गया है। मई माह के अंत तक सप्लाई शुरू होने की संभावना है।

रेलवे लाइन के नीचे कवर्ड लाइन डाली जाएगी

चारखेड़ा से सर्किट हाउस खंडवा तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। चारखेड़ा के पास रेलवे लाइन के नीचे 220 मीटर एरिया में कवर्ड पाइप लाइन डाली जाएगी। इसका डाया 1100 एमएम होगा। इस पाइप को राजस्थान से लाई गई है। इसके भीतर जलापूर्ति की पाइप लाइन डाली जाएगी। इसका डाया 800 एमएम है। नगर निगम आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत का कहना है कि कार्य लेट नहीं है। निर्माण पूर्ण करने में अभी सात से आठ माह बाकी है। पाइप लाइन बिछाने का कार्य अप्रेल तक पूर्ण हो जाएगा। मई माह के अंत में जलापूर्ति चालू करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

शहर में टैंकर से पानी की सप्लई, देररात चालू की नलों में आपूर्ति

शहर में आला अफसरों के तमाम प्रयास के बाद पानी का संकट दूर नहीं हो रहा है। पिछले चार दिन से हर रोज शहर में 300 टैंकर से अधिक पानी का वितरण किया जा रहा है। इसके बावजूद लोगों का गला तर नहीं हो रहा है। बीते दिन करीब 11 बजे मछोंडी में नर्मदा पाइप लाइन फूट गई थी। सुबह सुधार के बाद रात नौ बजे पानी सर्किट हाउस टंकी में पहुंचा। कुछ एरिया में बायपास से ही सप्लाई शुरू कर दी। रविवार को शेड्यूल के तहत मोहल्लों में टंकी से जलापूर्ति की जाएगी।

Hindi News / Khandwa / अमृत-02 : 140 करोड़ की पेयजल योजना का निर्माण 16 माह में 32 किमी, अब 17 दिन में पांच किमी पाइप लाइन बिछाने का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो