scriptभज लो दादाजी का नाम.. भज लो हरिहर जी का नाम जपते नंगे पांव पैदल चलकर निशान चढ़ाने की अनोखी परंपरा | Patrika News
खंडवा

भज लो दादाजी का नाम.. भज लो हरिहर जी का नाम जपते नंगे पांव पैदल चलकर निशान चढ़ाने की अनोखी परंपरा

श्री दादाजी भक्तों के लिए सारे दर्द की एक ही दवा है, श्री दादाजी नाम। सैकड़ों किमी नंगे पांव पैदल सफर, पूरे शरीर में दर्द, पैरों में छाले, लेकिन होंठों पर दादाजी नाम हर दर्द को भूला रहा है। गुरु पूर्णिमा पर महाराष्ट्र, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्ना सहित अन्य शहरों से निशान, रथ यात्राएं खंडवा पहुंचने लगी है।

खंडवाJul 06, 2025 / 12:31 pm

Deepak sapkal

खंडवा. कंचन नगर भंडारिया रोड से क्षेत्रवासियों ने निशान यात्रा निकाली। दादाजी नाम भजते हुए श्री समाधि पर निशान अर्पित किए गए।
1/6
खंडवा. अग्रवाल समाज द्वारा अग्रवाल धर्मशाला से निशान यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाएं डे्रस कोड में शामिल हुईं।
2/6
खंडवा. धाकड़ माहेश्वरी समाज ने सराफा शीतला माता मंदिर के पास माहेश्वरी धर्मशाला से निशान लेकर समाजजन श्री दादाजी धाम पहुंचे।
3/6
4/6
खंडवा. श्री बीसा लाड़ समाज द्वारा इंदिरा चौक स्थित धर्मशाला से निशान यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में महिला, पुरुष निशान यात्रा में शामिल रहे।
5/6
खंडवा. सरमेश्वर कॉलोनी सिविल लाइन की मातृशक्ति ने निशान यात्रा निकाली। ढोल की थाप पर दादाजी नाम जपते हुए धाम पहुंची।
6/6

Hindi News / Photo Gallery / Khandwa / भज लो दादाजी का नाम.. भज लो हरिहर जी का नाम जपते नंगे पांव पैदल चलकर निशान चढ़ाने की अनोखी परंपरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.