scriptPHOTO GALLERY : तेंदूपत्ता संग्रहकों को CM शिवराज ने दी 42 करोड़ की सौगात | Patrika News
खंडवा

PHOTO GALLERY : तेंदूपत्ता संग्रहकों को CM शिवराज ने दी 42 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को खालवा में तेंदूपत्ता संग्रहकों के बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

खंडवाNov 03, 2022 / 09:51 pm

Faiz

PHOTO GALLERY
1/8

उन्होंने यहां नौ जिलों के तेंदूपत्ता संग्राहकों को 42 करोड़ रुपये के बोनस वितरण का शुभारंभ किया।

PHOTO GALLERY
2/8

मंच से हितग्राहियों को चेक का वितरण किया गया।

PHOTO GALLERY
3/8

इस दौरान घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छूटे हुए 17 गांवों को भी उद्वहन सिंचाई योजना से जोड़ा जाएगा।

PHOTO GALLERY
4/8

उन्होंने खालवा ब्लाक में अगले सत्र से कालेज खोले जाने की भी घोषणा की।

PHOTO GALLERY
5/8

कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री ने खालवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना के निर्माण का भूमिपूजन भी किया।

PHOTO GALLERY
6/8

यहां रखे 2.60 व्यास के पाइप का रिबन काटकर मुख्यमंत्री इस पाइप के अंदर से होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।

PHOTO GALLERY
7/8

मुख्यमंत्री बोले- बेटियां हमारे लिए देवियां हैं। उनकी पढ़ाई-लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

PHOTO GALLERY
8/8

हमने कल ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बेटियों की पढ़ाई और अन्य योजनाएं घोषित की हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Khandwa / PHOTO GALLERY : तेंदूपत्ता संग्रहकों को CM शिवराज ने दी 42 करोड़ की सौगात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.