नगर में आसपास के कब्रिस्तान में कब्रें खोदने की सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। शहर के बड़ा कब्रिस्तान पर एक ही रात में तीन महिलाओं की कब्रें खोद दी गईं। शहर से करीब सात किलोमीटर दूर सिहाड़ा गांव में भी दो पुरुषों व एक महिला की कब्रें खोदने का मामला सामने आया है। कब्र के पास इत्र, गुलाबजल की खाली बोतलें व टॉर्च मिली हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि तंत्र-मंत्र के लिए कब्रें खोदी गई हैं। कब्रों में दफनाए गए शवों के पैर के नाखून निकालने की भी आशंका है।
खंडवा•May 21, 2025 / 11:57 am•
Deepak sapkal
Hindi News / Videos / Khandwa / कब्रिस्तान में चार महिलाओं और दो पुरुषों की कब्रें खोदीं, तांत्रिक क्रिया की आशंका