नाम बदलकर लगा दिया चूना
आयुष चांडक ने जमीन की रजिस्ट्री का पता लगाया तो पता लगा कि विजय बघेल नाम का आरोपी खुद ही आयुष गुप्ता बन गया और जमीन की रजिस्ट्री जुबेर और लतीफ के नाम पर करवा दी। जब वह खंडवा लौटकर जमीन देखने के लिए गया। तो पता चला कि जमीन किसी और के नाम हो गई। इसके बाद जमीन से जुड़े दस्तावेज जुटाकर पुलिस में शिकायत कर दी।
इन 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर
पुलिस ने आयुष गुप्ता उर्फ विजय बघेल, सिद्दीक, जुबेर, शाहरुख, अब्दुल, सोहेब, इकबाल, तौफीक और फारूख शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह लोग एक ही गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं।