scriptएमपी में गोवंश तस्करों से रिश्वत लेने वाले पुलिसवालों को मिली ‘सजा’.. | mp news Video of policemen taking bribe from cow smugglers goes viral | Patrika News
खंडवा

एमपी में गोवंश तस्करों से रिश्वत लेने वाले पुलिसवालों को मिली ‘सजा’..

mp news: गोवंश तस्करों से रिश्वत लेते 3 पुलिसकर्मियों का वीडियो हुआ था वायरल, एसपी ने लिया एक्शन…।

खंडवाFeb 26, 2025 / 08:29 pm

Shailendra Sharma

khandwa
mp news: मध्यप्रदेश के खंडवा में गोवंश तस्करों से रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तीन पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं जो रिश्वत ले रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ जांच के निर्देश भी दिए हैं। बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने ये वीडियो एसपी को भेजा था जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।
देखें वीडियो-

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें छैगांवमाखन हाइवे पर तीन पुलिसकर्मी हाइवे के साइड में बैठे दिख रहे हैं और तभी गोवंश से भरे एक वाहन का ड्राइवर आता है जो रिश्वत के रूपए दे रहा है। ड्राइवर पहले कुछ कम रूपए दे रहा था शायद इसलिए एक पुलिसकर्मी ने पैसे लेने से मना कर दिया और फिर ड्राइवर ने और पैसे निकाले और दिए तो पुलिसकर्मी ने पैसे ले लिए। पुलिसकर्मियों के द्वारा रिश्वत लेने का ये वीडियो जमकर वायरल हुआ।

यह भी पढ़ें

30 साल की भाभी 18 साल का देवर..पति काम से लौटा तो दोनों घर से थे गायब..



बताया जा रहा है कि ये वीडियो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बनाया था और इसे खंडवा एसपी मनोज कुमार राय को भी भेजा और रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। एसपी मनोज कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और वीडियो में दिख रहे ASI जितेन्द्र गोलकर, प्रधान आरक्षक लोकेश हिरवे और आरक्षक राधेश्याम को तुरंत निलंबित कर दिया। एसपी ने मामले की जांच के निर्देश भी दिए हैं।

Hindi News / Khandwa / एमपी में गोवंश तस्करों से रिश्वत लेने वाले पुलिसवालों को मिली ‘सजा’..

ट्रेंडिंग वीडियो