जिले की पुलिस अब पुरी तरह से हाईटेक हो गई है। पुलिस अब सीधे आसमान से जमीन पर निशाना साध सकेगी। पुलिस को आसमान से जमीन पर निशाना साधने वाला हाईटेक ड्रोन बाज मिल गया है। ड्रोन की खासियत है कि यह न केवल आसमान से पैनी नजर रखेगा बल्कि हुडदंग और बलवा करने वालों पर कहर बरफाऐगा। ड्रोन से सटीक निशाना साधकर टियर गैस के गोले दागे जा सकेंगे।
खंडवा•Jul 04, 2025 / 12:12 pm•
Deepak sapkal
Hindi News / Videos / Khandwa / हमारी हाइटेक पुलिस: अब सीधे आसमान से जमीन पर साध सकेंगे निशाना