scriptएमपी के इस ज्योतिर्लिंग के लड्डूओं की शुद्धता पर सवाल, जांच के लिए भेजे सैंपल | Question on purity of laddus of omkareshwar Jyotirlinga of MP, samples sent for testing | Patrika News
खंडवा

एमपी के इस ज्योतिर्लिंग के लड्डूओं की शुद्धता पर सवाल, जांच के लिए भेजे सैंपल

Omkareshwar Mandir: मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर मंदिर के लड्डूओं की शुद्धता पर सवाल उठने लगे हैं। बीते दिनों तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलने हड़कंप मच गया था।

खंडवाSep 28, 2024 / 06:53 pm

Himanshu Singh

omkareshwar mandir
Omkareshwar Mandir: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट की खबर के बाद से लोग प्रसाद खरीदने में सावधानी बरतते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलने से हडकंप मच गया था। जिसको लेकर अब एमपी के मंदिरों में भी लड्डूओं की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।

ओंकारेश्वर मंदिर के लड्डू पर उठे सवाल


ओंकारेश्वर मंदिर ज्योतिर्लिंग के लड्डू प्रसाद पर सवाल उठने लगे हैं। ओंकारेश्वर श्रीजी मंदिर द्वारा प्रतिदिन एक क्विंटल से अधिक प्रसाद लड्डू बनाए जाते हैं। शुद्धता को लेकर लड्डू प्रसाद के प्रभारी का कहना है कि हम शुद्ध देशी घी खरीद कर लड्डू बनाते हैं।

मंदिर ट्रस्ट ने सैंपल के लिए भेजे लड्डू


मंदिर ट्रस्ट के कार्यपालन अधिकारी ने घी का सैंपल खाद्य विभाग को जांच के लिए भेजा है। मंदिर ट्रस्ट प्रसाद की शुद्धता का दावा करता है, लेकिन अब सैंपल आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ओंकारेश्वर तीर्थ क्षेत्र के बाहर भी मिठाई की बहुत सी दुकानें लगाई जाती हैं। जहां प्रसादों की पैंकिग की जाती है।
ये भी पढ़ें – ग्वालियर-भिंड से होते हुए इटावा तक बनेगा फर्राटेदार फोरलेन हाईवे, बचेगा पूरा 1 घंटा

आम नागिरकों ने उठाए सवाल


आम नागरिकों का कहना है कि समझ में नहीं आता कैसे लोग एक-एक महीने तक रखी हुई मिठाइयां प्रसाद के रूप में बेच रहे हैं। खाद्य विभाग द्वारा भी जांच नहीं की जाती कि कैसे एक-एक महीने तक रखी मिठाईयां खराब नहीं होती।

Hindi News / Khandwa / एमपी के इस ज्योतिर्लिंग के लड्डूओं की शुद्धता पर सवाल, जांच के लिए भेजे सैंपल

ट्रेंडिंग वीडियो