scriptतस्वीरों में देखें- दशमेश गुरु के साहिबजादों की शहादत को याद करता सिख समाज | Patrika News
खंडवा

तस्वीरों में देखें- दशमेश गुरु के साहिबजादों की शहादत को याद करता सिख समाज

खंडवा . सिख धर्म के संस्थापक दशमेश गुरु श्रीगुरु गोबिंदसिंघजी के चार साहिबजादों के शहीदी को लेकर सिख समाज द्वारा बाल वीर बलिदान दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। शुक्रवार शाम 6 बजे निगम चौराहा पर धर्म के लिए बलिदान देने वाले चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए समाजजनों ने श्रद्धांजलि दी। शहादत को कोटि-कोटि प्रणाम कार्यक्रम के तहत यहां दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञानी जसबीरसिंघ राणा ने अरदास की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्री गुरुसिंघ सभा के सभी पदाधिकारी, समाजजन सहित हिंदू समाज के लोग भी शामिल हुए।

खंडवाDec 24, 2022 / 05:20 pm

Subodh Tripathi

sikh.jpg
1/4

सिख धर्म के संस्थापक दशमेश गुरु श्रीगुरु गोबिंदसिंघजी के चार साहिबजादों के शहीदी को लेकर सिख समाज द्वारा बाल वीर बलिदान दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है।

photo_2022-12-23_19-18-05.jpg
2/4

धर्म के लिए बलिदान देने वाले चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए समाजजनों ने श्रद्धांजलि दी।

photo_2022-12-23_19-19-51.jpg
3/4

शहादत को कोटि-कोटि प्रणाम कार्यक्रम के तहत यहां दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

photo_2022-12-23_19-19-50.jpg
4/4

ज्ञानी जसबीरसिंघ राणा ने अरदास की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्री गुरुसिंघ सभा के सभी पदाधिकारी, समाजजन सहित हिंदू समाज के लोग भी शामिल हुए।

Hindi News / Photo Gallery / Khandwa / तस्वीरों में देखें- दशमेश गुरु के साहिबजादों की शहादत को याद करता सिख समाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.