scriptमोनालिसा का मेकअप देख भड़के लोग, आप भी देखें वीडियो | People got angry after seeing Viral Girl Monalisa makeup, watch video | Patrika News
खरगोन

मोनालिसा का मेकअप देख भड़के लोग, आप भी देखें वीडियो

Viral Girl Monalisa : वायरल गर्ल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसे देखते ही उनके चाहने वाले भड़क उठे। वीडियो में मोनालिसा चेहरे पर ढेरों मेकअप लगाते दिख रही हैं। देखें वीडियो…।

खरगोनApr 19, 2025 / 02:58 pm

Avantika Pandey

Viral Girl Monalisa

Viral Girl Monalisa

Viral Girl Monalisa : महाकुंभ मेले में ‘कत्थई आंखो वाली’, ‘नेचुरल ब्यूटी’ और ‘माला बेचने वाली सुंदर लड़की’ के नाम से वायरल हुई महेश्वर की मोनालिसा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही है। इस दौरान मोनालिसा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वायरल गर्ल ने हाल ही में एक वीडियो(Viral Girl Monalisa) शेयर किया जिसे देखते ही उनके चाहने वाले भड़क उठे। वीडियो में मोनालिसा चेहरे पर ढेरों मेकअप लगाते दिख रही हैं।

देखें वीडियो…

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि, 3 लड़कियां एक साथ मोनालिसा को तैयार करती नजर आ रही हैं। काई मोनालिसा के चेहरे पर ढेरों मेकअप और होंठों पर डार्क लिपस्टिक लगा रही है तो कोई बालों को कर्ली करते दिखाई दे रही है। मेकअप के बाद वायरल गर्ल का चेहरा चमकने लगता है और वो एकदम नए लुक में नजर आती है। खुबसूरत दिखने के बानजूद लोगों की तारिफ मोनालिसा को नसीब नहीं हुई। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख कई यूजर्स भड़क उठें।

मोनालिसा सुंदर नहीं लगती…

मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) का मेकअप वीडियो देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। यूजर्स का कहना है कि, मेकअप के बाद मोनालिसा सुंदर नहीं लगती। लोगों का मानना है कि मोनालिसा सिर्फ इसलिए सुंदर दिखती है क्योंकि वो नेचुरली सुंदर है। मेकअप करके उसको बदलने की कोशिश ना की जाए।
बता दें कि, वायरल मेकअप वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा है, “दूनिया अपनी कमी छुपाती है लेकिन ये तो अपनी खूबसूरती ही छिपा रही है।”

Hindi News / Khargone / मोनालिसा का मेकअप देख भड़के लोग, आप भी देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो