scriptकभी शादी नहीं करेंगी मोनालिसा, कहा- मेरे मम्मी-पापा मना करते हैं | viral girl monalisa will never get married, said- my parents forbid it | Patrika News
खरगोन

कभी शादी नहीं करेंगी मोनालिसा, कहा- मेरे मम्मी-पापा मना करते हैं

Viral Girl Monalisa: मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। मोनालिसा ने कहा- मैं कभी शादी नहीं करूंगी।

खरगोनApr 29, 2025 / 02:44 pm

Avantika Pandey

viral girl monalisa

viral girl monalisa

Viral Girl Monalisa : महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी अपकमिंग फिल्म तो कभी अपने वीडियो के लिए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन इस बार मोनालिसा की चर्चा उनकी शादी को लेकर हो रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। मोनालिसा ने कहा- मैं कभी शादी नहीं करूंगी। वायरल गर्ल के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढें – मोनालिसा का मेकअप देख भड़के लोग, आप भी देखें वीडियो

मोनालिसा ने कहा- कभी शादी नहीं करूंगी

बता दें कि, हाल ही में मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) ने अपने नए म्यूजिक वीडियो की अनाउंसमेंट की थी। इस दौरान उन्होंने शादी के सवाल पर बात करते हुए कहा कि मेरी शादी को लेकर मेरे मम्मी पापा अभी मना करते हैं। मैं भी मना करती हूं। क्योंकि मुझे शादी नहीं करनी हैं। मेरे वायरल होने से पहले ही मेरे मम्मी पापा ने कह दिया था, जब तुम कहोगी तब ही शादी होगी और मैं भी उनको कहती थी कि मैं तो कभी हां नहीं – कहूंगी। मैं कभी शादी नहीं करूंगी। मम्मी पापा को छोड़कर कौन जाएगा। इस बात से साफ होता है कि अभी मोनालिसा का शादी का कोई इरादा नहीं है।

म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी मोनालिसा

मोनालिसा के हाथ अब एक और नया प्रोजेक्ट आ गया है। अब जल्द ही वह सिंगर उत्कर्ष के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं। इससे पहले मोनालिसा ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ फिल्म साइन की थी, जिसकी तैयारी भी वह कर रही हैं।

Hindi News / Khargone / कभी शादी नहीं करेंगी मोनालिसा, कहा- मेरे मम्मी-पापा मना करते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो