scriptCG News: NH में लगातार हो रहे हादसे, परिवहन विभाग बना हुआ है अनजान, प्रशासन ने उठाया ये सख्त कदम | CG News: Accidents are happening continuously on National Highway-30 | Patrika News
कोंडागांव

CG News: NH में लगातार हो रहे हादसे, परिवहन विभाग बना हुआ है अनजान, प्रशासन ने उठाया ये सख्त कदम

CG News: कलेक्टर ने इस समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पदभार लेते ही राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, कोंडागांव पुलिस एवं परिवहन विभाग की विशेष बैठक लिया। जिसमें आरटीओ और पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

कोंडागांवApr 25, 2025 / 01:41 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: NH में लगातार हो रहे हादसे, परिवहन विभाग बना हुआ है अनजान, प्रशासन ने उठाया ये सख्त कदम
CG News: कोण्डागांव जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 में लगातार हो रहे हादसों के बाद भी जिला परिवहन विभाग की अनदेखी समझ से परे है। दरअसल अनफिट वाहनों की आवाजाही और यातायात के नियमों को दरकिनार कर तेज रतार यात्री बसों की लापरवाही के कारण में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।

CG News: सड़क दुर्घटनाएं होने की आशंका

इसके साथ ही केशकाल घाटी में भी आए दिन मालवाहक वाहन खराब हो जाती हैं। जिसके कारण रात के वक्त सड़क दुर्घटनाएं होने की आशंका भी बनी रहती है। कोंडागांव, फरसगांव व केशकाल थाना क्षेत्र में हुए दर्जनों सड़क हादसों के बावजूद इस ओर न तो स्थानीय पुलिस ध्यान देती है ना ही जिला परिवहन विभाग अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन कर पा रहा है।

बैठक में दिए सख्त निर्देश

कलेक्टर ने इस समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पदभार लेते ही राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, कोंडागांव पुलिस एवं परिवहन विभाग की विशेष बैठक लिया। जिसमें आरटीओ और पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए गए है कि, एनएच 30 में होने वाली दुर्घटनाओं के प्रमुख स्पॉट्स को चिन्हांकित कर वहां चेकिंग पॉइंट लगाया जाए। जिन स्थानों पर रात के वक्त स्ट्रीट लाइट की रौशनी है वहां गति नियंत्रण के लिए स्टॉपर लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ेें: CG News: नगर निगम भिलाई में तोड़फोड़जारी , देखें वीडियो

साथ ही शहर में तेज रफ्तार से चलने वाली यात्री बसों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि, लौह अयस्क एवं खनिज संपदाओं से परिपूर्ण बस्तर संभाग के बैलाडीला, जगदलपुर एवं नारायणपुर स्थित खदानों से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या माल वाहने निकलती हैं। जो नारायणपुर तिराहे से निकलकर केशकाल घाटी से होते हुए गुजरती हैं।

वाहन चालकों/मालिकों का मनोबल

CG News: यदि परिवहन विभाग द्वारा केशकाल घाटी के नीचे चेकपोस्ट लगाकर इन ट्रकों की बारीकी से जांच की जाए तो अधिकांश वाहन अनफिट अथवा यातायात के नियमों का उलंघन करते मिलेंगे। लेकिन जिला परिवहन विभाग पर यातायात से कही ज्यादा किसी और का दबाव होना जान पड़ता है। केशकाल में एक भी शिविर नहीं लगाया गया है। विभाग की इस मेहरबानी का कारण न जाने क्या है, लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि आरटीओ की उदासीनता से लापरवाह वाहन चालकों/मालिकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

Hindi News / Kondagaon / CG News: NH में लगातार हो रहे हादसे, परिवहन विभाग बना हुआ है अनजान, प्रशासन ने उठाया ये सख्त कदम

ट्रेंडिंग वीडियो